देश

छांगुर बाबा धर्मांतरण केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 14 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप

छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन से जुड़े धर्मांतरण मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह 5 बजे बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अवैध धर्मांतरण और हवाला लेनदेन से जुड़ी है। ईडी की इस कार्रवाई से इस केस में कई अहम खुलासे होने की संभावना है, जिससे इस मामले में जुड़े पैसों के नेटवर्क और धर्मांतरण की साजिश की परतें खुल सकती हैं।

शाहजाद शेख के ठिकानों पर छापेमारी, पूछताछ जारी

मुंबई में ईडी की टीम ने विशेष रूप से शाहजाद शेख के दो आवासों पर छापा मारा है। इनमें बांद्रा ईस्ट स्थित कनाकिया पेरिस की 20वीं मंजिल पर एफ विंग और महिम वेस्ट में एलजे रोड, पितांबर लेन, गेब्रियल बिल्डिंग के पास रिजवी हाइट्स सीएचएस के फ्लैट नंबर 502 शामिल हैं। छापेमारी के समय शाहजाद शेख बांद्रा स्थित घर पर मौजूद थे, जिनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नवीन के बैंक अकाउंट से शाहजाद शेख के अकाउंट में करीब दो करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था, जिसकी जांच ईडी कर रही है।

छांगुर बाबा धर्मांतरण केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 14 ठिकानों पर छापेमारी से हड़कंप

नीतू और नवीन के बैंक खातों की हो रही गहन जांच

धर्मांतरण और हवाला लेनदेन के इस मामले में ईडी छांगुर बाबा की महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन और आरोपी नवीन के विभिन्न बैंक खातों की गहनता से जांच कर रही है। नीतू के बैंक ऑफ इंडिया, पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के खातों की जांच की जा रही है। वहीं, नवीन के भारत में स्थित पेटीएम बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के कई खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन का पता चला है। यह लेनदेन किस उद्देश्य के लिए और किन लोगों को भेजे गए, इसको लेकर जांच आगे बढ़ रही है, ताकि हवाला और धर्मांतरण नेटवर्क को पूरी तरह से उजागर किया जा सके।

विदेशी बैंक खातों तक पहुंची ईडी की जांच

जांच के दौरान ईडी को नवीन घनश्याम रोहरा के नाम से विदेशों में संचालित बैंक खातों के दस्तावेज भी मिले हैं। इनमें एक्सिस बैंक (वोस्ट्रो अकाउंट अल नाहदा 2 शारजाह), एसबीआई (एनआरई/एनआरओ), एचडीएफसी बैंक (एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी – वोस्ट्रो अकाउंट), एक्सिस बैंक (मशरेक बैंक दुबई – वोस्ट्रो अकाउंट), एमिरेट्स एनबीडी बैंक और फेडरल बैंक यूएई (वोस्ट्रो अकाउंट) शामिल हैं। इसके अलावा अल अंसारी एक्सचेंज का आईएनआर अकाउंट और आईसीआईसीआई बैंक का विदेशी खाता भी ईडी की जांच के दायरे में है। ईडी की टीम इन खातों के माध्यम से हुए विदेशी ट्रांजेक्शनों की जांच कर रही है, ताकि हवाला के जरिये फंडिंग और धर्मांतरण की कड़ी को सबूतों सहित सामने लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button