मनोरंजन

बॉलीवुड की ग्लैमरस स्टार्स जिन्होंने करियर के शिखर पर छोड़ी फिल्में और गुमनामी की जिंदगी अपनाई

बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने शोहरत और सफलता पाने के लिए अपने घर-परिवार और निजी रिश्तों तक को दांव पर लगा दिया। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जिन्होंने प्यार के लिए अपने चमकते करियर को पीछे छोड़ दिया और कभी मुड़कर नहीं देखा। इनमें शाहरुख खान की फिल्म स्वदेश की अभिनेत्री गायत्री जोशी और नम्रता शिरोड़कर जैसी अभिनेत्रियाँ शामिल हैं। इन्हीं में से एक नाम है आयशा टाकिया का, जिन्होंने अजय देवगन की फिल्म टार्जन : द वंडर कार से बॉलीवुड में कदम रखा और दर्शकों का दिल जीता।

2004 में की थी बॉलीवुड डेब्यू

आयशा टाकिया ने साल 2004 में फिल्म टार्जन : द वंडर कार से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन आयशा को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस अवॉर्ड जरूर मिला। फिल्मों में आने से पहले वे कई म्यूजिक वीडियोज़ और विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने सोचा ना था (2005), शादी नंबर वन (2005), डोर (2006), सलाम-ए-इश्क (2007), वांटेड (2009) और मोड (2011) जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन मोड उनकी आखिरी रिलीज़ फिल्म साबित हुई और इसके बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बना ली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayesha Takia Azmi (@ayeshatakia)

प्यार के लिए छोड़ा फिल्मी करियर

आयशा टाकिया का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन इस दौरान उन्हें अपने जीवनसाथी फरहान आज़मी से प्यार हुआ। फरहान, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी के बेटे हैं। दोनों के परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे और इसी वजह से उनकी मुलाकातें बढ़ीं। आयशा ने 2009 में सिर्फ 23 साल की उम्र में फरहान से शादी कर ली। शादी के दो साल बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। साल 2013 में आयशा और फरहान के घर बेटे ने जन्म लिया, जिसका नाम मिकाइल रखा गया। हालांकि, 2017 में आयशा एक म्यूजिक वीडियो जिंदगी तुझसे क्या करे शिकवा में नजर आईं, लेकिन उसके बाद उन्होंने फिर से स्क्रीन से दूरी बना ली।

सोशल मीडिया पर सक्रिय और विवादों में भी नाम

फिल्मों से दूर होने के बावजूद आयशा टाकिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपनी तस्वीरें और वीडियो नियमित रूप से साझा करती रहती हैं। उनके बदले हुए लुक, खासकर बोटॉक्स के कारण चेहरे में आए बदलाव, अक्सर उन्हें ट्रोल्स के निशाने पर ले आते हैं। हाल ही में आयशा तब चर्चा में आईं जब उनके पति फरहान आज़मी पर गोवा में एक मामला दर्ज हुआ। इसके बाद आयशा ने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि उनके पति और बेटे को गोवा में धमकाया और परेशान किया गया। बावजूद इसके, आयशा टाकिया का जीवन अब परिवार और निजी खुशियों के इर्द-गिर्द ही केंद्रित है और वे ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर रहना पसंद करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button