Remo D’Souza की जिंदगी का बड़ा ट्विस्ट! हार्ट अटैक के बाद फिर कैसे खड़े हुए?

Remo D’Souza: बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए हर किसी को संघर्ष करना पड़ता है और कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता मिलती है। मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता Remo D’Souza ने भी इसी संघर्ष से गुजरकर अपनी अलग पहचान बनाई। 2 अप्रैल को 51 साल के हुए रेमो आज हर घर में अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
बचपन से ही डांस का जुनून
Remo D’Souza का असली नाम रमेश गोपी है और उनका जन्म बेंगलुरु में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश जामनगर, गुजरात में हुई। उनके पिता भारतीय वायुसेना में थे और चाहते थे कि रेमो एक स्थिर करियर चुने लेकिन रेमो ने बचपन में ही माइकल जैक्सन को अपना गुरु मान लिया था। बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के ही उन्होंने डांस में महारत हासिल की।
मुंबई में संघर्ष भरे दिन
Remo D’Souza अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आए लेकिन यहां उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा। कई रातें उन्होंने भूखे पेट गुजारीं और ऑडिशन देने के बावजूद उन्हें ब्रेक नहीं मिला। यहां तक कि बैकग्राउंड डांसर बनने के लिए भी उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
View this post on Instagram
बॉलीवुड का टॉप कोरियोग्राफर और डायरेक्टर
रेमो को पहली बार कोरियोग्राफर के तौर पर साल 2000 में ‘दिल पे मत ले यार’ फिल्म से ब्रेक मिला। इसके बाद उन्होंने ‘धूम अगेन’, ‘सुन साथिया’, ‘बदतमीज दिल’, ‘डिस्को दीवाने’ और ‘गर्मी’ जैसे सुपरहिट गानों को कोरियोग्राफ किया। बाद में उन्होंने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया और ‘एबीसीडी’, ‘एबीसीडी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ और ‘रेस 3’ जैसी फिल्में बनाई।
जिंदगी में बड़ा मोड़ और सलमान का सहारा
साल 2020 में रेमो की जिंदगी में बड़ा झटका लगा जब वर्कआउट के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी धमनियों में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था। इस मुश्किल वक्त में सलमान खान ने उनकी मदद की और खास डॉक्टरों से उनका इलाज कराया। कुछ महीनों बाद रेमो फिर से डांस करने लगे क्योंकि उनके लिए डांस ही उनकी जिंदगी है।