मनोरंजन

अरिजीत सिंह के प्लेबैक संन्यास से बॉलीवुड में हलचल, स्वानंद किरकिरे बोले बड़ा नुकसान

बीते रोज मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने एक ऐसी घोषणा कर दी जिसने न सिर्फ उनके प्रशंसकों बल्कि पूरे फिल्मी और संगीत जगत को चौंका दिया। अरिजीत ने अपने निजी X अकाउंट पर यह ऐलान किया कि वह अब प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं। जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कोई इसे मजाक मान रहा था तो कोई इसे सच मानकर दुखी हो गया। हालांकि अरिजीत ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि इसे उनके संगीत करियर का अंत न समझा जाए। इसके बावजूद यह खबर तेजी से फैली और हर कोई यह जानने को उत्सुक हो गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाला गायक यह बड़ा फैसला लेने पर मजबूर हुआ।

स्वानंद किरकिरे ने बताया इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान

अरिजीत सिंह के इस फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में दिग्गज गीतकार और पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में अपनी राय रखी। ‘मोंटा रे’ और ‘तू किसी रेल सी’ जैसे यादगार गीत लिखने वाले स्वानंद किरकिरे ने कहा कि अगर अरिजीत वाकई प्लेबैक सिंगिंग से दूर हो जाते हैं तो यह भारतीय फिल्म संगीत उद्योग के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि शायद अरिजीत अपना मन बदल लें। किरकिरे के मुताबिक अरिजीत जैसी आवाज बहुत कम होती है जो हर भावना को इतनी सच्चाई से श्रोताओं तक पहुंचा सके। उनके शब्दों में साफ झलक रहा था कि यह फैसला सिर्फ एक सिंगर का निजी निर्णय नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को प्रभावित करने वाला कदम है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arijit Singh (@arijitsingh)

क्यों लिया अरिजीत सिंह ने यह बड़ा फैसला

27 जनवरी की शाम अरिजीत सिंह की पोस्ट ने सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि इतने वर्षों तक दर्शकों से मिले प्यार के लिए वह आभारी हैं और अब वह प्लेबैक सिंगिंग के रूप में कोई नया काम नहीं करेंगे। बाद में उन्होंने इसके पीछे के कारण भी साझा किए। अरिजीत ने बताया कि यह फैसला किसी एक वजह से नहीं बल्कि कई कारणों के चलते लिया गया है। उन्होंने स्वीकार किया कि वह जल्दी ऊब जाते हैं और बार बार एक ही तरह के गानों को अलग अलग अंदाज में गाना उन्हें संतुष्टि नहीं देता। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब खुद को नए तरह के संगीत में आजमाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने उभरते गायकों को मौका देने की इच्छा भी जताई ताकि नई आवाजें सामने आ सकें और इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिल सके।

संगीत से नाता कभी नहीं टूटेगा

हालांकि प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने के बावजूद अरिजीत सिंह ने यह साफ कर दिया है कि संगीत उनके जीवन का अहम हिस्सा हमेशा रहेगा। उन्होंने बताया कि वह दोबारा भारतीय शास्त्रीय संगीत की ओर लौटना चाहते हैं और फिर से नई शुरुआत करना चाहते हैं। अरिजीत ने कहा कि वह अब अपना खुद का संगीत बनाएंगे और जब पूरी तरह तैयार होंगे तब श्रोताओं के सामने उसे लेकर आएंगे। उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में लिखा कि अब असली मजा आएगा। यह बयान उनके प्रशंसकों के लिए किसी राहत से कम नहीं है। भले ही अरिजीत फिल्मों के लिए न गाएं लेकिन उनकी आवाज और संगीत की यात्रा जारी रहेगी और शायद एक नए रूप में सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button