टेक्नॉलॉजी

1 अगस्त से Amazon की सेल में मचेगा धमाल, डिस्काउंट से लेकर एक्सक्लूसिव ऑफर्स तक सब कुछ खास

अमेज़न ने हाल ही में अपनी प्राइम डे सेल को सफलतापूर्वक संपन्न किया है और अब वह एक और बड़ी सेल के लिए तैयार है। इस बार कंपनी ‘Great Freedom Festival 2025’ के नाम से एक शानदार सेल लेकर आ रही है, जो 1 अगस्त से शुरू होगी। इस सेल को लेकर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जिसमें सेल की तारीख के साथ-साथ कुछ झलकियां भी दी गई हैं। इस सेल में Prime मेंबर्स को खास फायदा मिलेगा, क्योंकि उन्हें बाकी ग्राहकों से 12 घंटे पहले डील्स का एक्सेस मिलेगा।

मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर बंपर छूट

स्वतंत्रता दिवस से पहले शुरू होने वाली यह सेल कई कैटेगरीज पर जबरदस्त ऑफर्स लेकर आएगी। स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों तक के प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट मिलने की उम्मीद है। इस बार Amazon ने SBI कार्ड के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहकों को 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलेंगी, जिससे उनकी खरीदारी और भी सस्ती और आसान हो जाएगी।

1 अगस्त से Amazon की सेल में मचेगा धमाल, डिस्काउंट से लेकर एक्सक्लूसिव ऑफर्स तक सब कुछ खास

iPhone, Samsung और Google फोन पर भारी छूट की उम्मीद

पिछली सेल्स को देखते हुए इस बार भी Apple, Samsung, Google जैसी कंपनियों के प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट मिलने की संभावना है। वहीं, मिड-रेंज स्मार्टफोन्स पर तो और भी ज्यादा ऑफर्स देखे जा सकते हैं। लैपटॉप की बात करें तो Apple, Asus, Acer, Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट मिल सकती है। हालांकि अभी तक Amazon ने किसी भी डील की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन माइक्रोसाइट पर “Coming Soon” टैग के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की झलक दिखाई गई है।

Flipkart भी लाएगा अपनी ‘Freedom Sale’, मिलेगा 78% तक डिस्काउंट

Amazon के अलावा Flipkart भी अपने ग्राहकों के लिए ‘Freedom Sale’ लेकर आ रहा है, जो 2 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि Flipkart Plus मेंबर्स को 1 अगस्त से ही अर्ली एक्सेस मिल जाएगा। इस सेल की आखिरी तारीख का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन यह Independence Day तक चलने की उम्मीद है। Flipkart में बैंक ऑफर्स के तहत 15% तक कैशबैक या डिस्काउंट दिया जा सकता है। साथ ही VIP और Plus मेंबर्स को अतिरिक्त 10% की छूट मिलेगी। इस बार 78वें स्वतंत्रता दिवस पर Flipkart द्वारा ‘78 Freedom Deals’ लॉन्च करने की संभावना है, जिसमें 78% तक की छूट मिल सकती है। हाल ही में खत्म हुई GOAT सेल में iPhone 16, Nothing Phone (3a) और Samsung Galaxy S24 जैसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट मिली थी, और ऐसी ही शानदार डील्स इस सेल में भी देखने को मिल सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button