मनोरंजन

झुग्गियों से चमका सितारा! कैसे बना ये सुपरस्टार, और पत्नी है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन

विक्की कौशल का बचपन सुनने में भले ही ग्लैमरस लगे लेकिन सच यह है कि उन्होंने जिंदगी की पहली सीढ़ियां झोपड़ियों में रहकर चढ़ीं। गरीबी के माहौल में पला यह बच्चा आज का सुपरस्टार बनेगा किसी ने सोचा भी नहीं था। विक्की ने कम उम्र में ही संघर्ष को अपना साथी बना लिया था। गरीबी के कारण उन्हें कई छोटे काम भी करने पड़े और केवल पंद्रह सौ रुपये में काम करके भी वह मुस्कुराते रहे। सपनों का बोझ था लेकिन दिल बेहद मजबूत था।

सहायक निर्देशक से अभिनेता बनने का सफर

चौबीस साल की उम्र में विक्की ने अभिनय नहीं बल्कि सहायक निर्देशक के रूप में शुरुआत की। यह वही समय था जब उन्होंने सेट पर फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की बारीकियां समझीं। निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ काम करते हुए उन्होंने कैमरे के पीछे की दुनिया को करीब से जाना। यहां से उनके भीतर का अभिनेता जाग गया और उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम जमाने की ठान ली। मेहनत जारी रही और धीरे धीरे मंज़िल नजदीक आने लगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

2011 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म तृष्णा में काम किया और गैंग्स ऑफ वासेपुर में सहायक निर्देशक बने। छोटे छोटे किरदार करते हुए विक्की अपने अभिनय की धार तेज करते रहे। फिर आया 2015 और रिलीज हुई फिल्म मसान। इस फिल्म ने विक्की कौशल को वह पहचान दिलाई जिसकी उन्हें तलाश थी। उनका अभिनय दर्शकों के दिल में उतर गया और वह रातों रात चर्चाओं में आ गए। इसके बाद वह राज़ी संजू और लस्ट स्टोरीज़ जैसी फिल्मों में छा गए।

उरी से मिला सुपरस्टार दर्जा

विक्की कौशल की जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ 2019 में आया जब उरी द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज हुई। इस फिल्म ने उन्हें देश भर का चहेता बना दिया। उनकी दमदार बॉडी भाषा और संवाद अदायगी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म सुपरहिट हुई और विक्की बॉलीवुड के सुपरस्टारों की कतार में शामिल हो गए। आज वह छब्बीस से अधिक प्रोजेक्ट कर चुके हैं और जल्द ही फिल्म छावा में नजर आएंगे।

प्यार मिला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइन का

करियर की उड़ान में विक्की को वह साथी भी मिल गया जिसकी कल्पना कई लोग करते हैं। कैटरीना कैफ जैसी खूबसूरत और सुपरस्टार अभिनेत्री ने भी उनके दिल को पहचान लिया। दोनों ने 2021 में शादी की और यह शादी पूरे देश में चर्चा का विषय रही। हाल ही में विक्की कौशल पिता बने हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करके उन्होंने बेटे के जन्म की खुशी दुनिया से बांटी। आज वह न सिर्फ सफल अभिनेता हैं बल्कि खुशहाल परिवार के मालिक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button