व्यापार

क्या इस बार टूटेगा इंतज़ार? जियो और रिटेल के सबसे बड़े IPO का ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी, शेयर बाज़ार में मची हलचल।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) कल यानी 29 अगस्त को अपना 48वां सालाना आम बैठक (AGM) करने जा रही है। दोपहर 2 बजे होने वाली इस बैठक पर न सिर्फ़ 44 लाख से अधिक शेयरधारकों की नज़र होगी, बल्कि पूरा शेयर बाज़ार भी इसे लेकर उत्साहित है। उम्मीद है कि इस बार कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी कई बड़े ऐलान करेंगे।

जियो और रिटेल के आईपीओ पर सबकी नज़र

बाज़ार में सबसे ज़्यादा चर्चा जियो और रिटेल बिज़नेस के आईपीओ की है। कई साल पहले रिलायंस ने कहा था कि अगले पांच साल में इन दोनों कारोबारों को पब्लिक किया जाएगा। लेकिन अब तक कोई ठोस तारीख सामने नहीं आई। इस बार एजीएम में यह साफ़ हो सकता है कि 2025 में आईपीओ आएगा या इसे आगे टाला जाएगा। अगर आईपीओ का ऐलान होता है, तो यह दलाल स्ट्रीट के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हो सकता है।


क्या इस बार टूटेगा इंतज़ार? जियो और रिटेल के सबसे बड़े IPO का ऐलान कर सकते हैं मुकेश अंबानी, शेयर बाज़ार में मची हलचल।

एआई प्लेटफ़ॉर्म जियोब्रेन पर बड़ा अपडेट संभव

पिछले साल मुकेश अंबानी ने एआई सर्विस प्लेटफ़ॉर्म ‘जियोब्रेन’ की घोषणा की थी, जिसमें देशभर में एआई डेटा सेंटर और सेवाओं की शुरुआत करने की योजना थी। इस बार निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि जियोब्रेन से जुड़ी नई सेवाओं, टेक्नोलॉजी अपडेट्स और संभावित अंतरराष्ट्रीय पार्टनरशिप पर बड़ा खुलासा हो सकता है। एआई के इस प्रोजेक्ट को रिलायंस भविष्य की तकनीक में गेम-चेंजर मान रही है।

ग्रीन एनर्जी और नई ऊर्जा परियोजनाएं

रिलायंस पहले ही सौर ऊर्जा और बैटरी गीगा फैक्ट्रियों में बड़े निवेश कर चुकी है। इनमें सोलर मॉड्यूल, इलेक्ट्रोलाइज़र और बैटरियों की यूनिट शामिल हैं। माना जा रहा है कि 2025 से इन प्रोजेक्ट्स का उत्पादन शुरू हो सकता है। एजीएम में कंपनी इनके संचालन, मुनाफे और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दे सकती है। यह रिलायंस के लिए ऊर्जा सेक्टर में बड़ा मोड़ साबित हो सकता है।

जियो हॉटस्टार और नए रिटेल वेंचर्स

पिछले साल मुकेश अंबानी ने कहा था कि 2030 तक जियो और रिटेल बिज़नेस को दोगुना करने का लक्ष्य है। इस एजीएम में निवेशक जानना चाहेंगे कि कंपनी इस दिशा में अब तक कितनी प्रगति कर पाई है। साथ ही, जियो हॉटस्टार, एफएमसीजी बिज़नेस और ‘फास्ट फैशन’ ब्रांड शीन वेंचर से जुड़ी अपडेट्स पर भी सबकी नज़र रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button