‘बॉर्डर 2’ में गायब क्यों रहे थे तबू और जैकी श्रॉफ? डायरेक्टर ने किया खुलासा

‘बॉर्डर 2’ में क्यों नहीं दिखे थे तबू और जैकी श्रॉफ? निर्देशक अनुराग सिंह ने खोल दिया पर्दा। जानिए असली वजह, जो हर फैन को हैरान कर देगी
23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने दर्शकों के दिलों में 29 साल पुरानी यादें फिर से ताजा कर दी हैं। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारों की दमदार एक्टिंग ने फिल्म को खास बना दिया। लेकिन फिल्म देखकर एक बड़ा सवाल फैंस के मन में जरूर उठा – पहली ‘बॉर्डर’ की अहम चेहरों में से दो, तबू और जैकी श्रॉफ, इस फिल्म में कहां थे?
डायरेक्टर अनुराग सिंह ने मीडिया से बातचीत में इस सवाल का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कहानी के अनुसार ही कास्टिंग होती है। ‘बॉर्डर 2’ की कहानी में उन दोनों किरदारों की जरूरत नहीं थी, इसलिए उन्हें इस बार शामिल नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि ‘बॉर्डर’ फ्रेंचाइजी में सबसे पहचान सनी देओल की है। पहली फिल्म में तबू उनकी पार्टनर थीं, लेकिन इस बार सनी देओल एक अलग किरदार में थे, जिसके अपोजिट मोना सिंह को चुना गया। डायरेक्टर के अनुसार, किरदार की मांग के मुताबिक कास्टिंग की गई और यह कास्ट बिल्कुल परफेक्ट साबित हुई।
इसका मतलब यह है कि ‘बॉर्डर 2’ पूरी तरह से नई कहानी और नए किरदारों के साथ बनाई गई है। फैंस को इस बात को समझना होगा कि हर सीक्वल में पुराने किरदारों का होना जरूरी नहीं होता।
‘बॉर्डर 2’ ने नए कलाकारों और देशभक्ति के साथ फिल्म को नया रूप दिया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। डायरेक्टर अनुराग सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में इस फ्रेंचाइजी में और भी नए बदलाव हो सकते हैं।