WhatsApp Scam: WhatsApp पर आया ऑफर बन सकता है वायरस का रास्ता! जानिए नया स्कैम

WhatsApp Scam: आजकल लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं करते बल्कि बैंकिंग और यूपीआई जैसे जरूरी काम भी फोन से करते हैं इसलिए अगर कोई आपके फोन तक पहुंच जाता है तो आपका बैंक खाता भी खतरे में पड़ सकता है अब स्कैमर्स नई तरकीबों से लोगों को फंसा रहे हैं
फोटो और वीडियो से फैल रहा वायरस
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने जानकारी दी है कि स्कैमर्स सोशल मीडिया ऐप्स जैसे व्हाट्सऐप टेलीग्राम इंस्टाग्राम आदि से फोटो या वीडियो भेजते हैं जो किसी ऑफर या इनविटेशन के नाम पर होते हैं लोग बिना सोचे समझे उन्हें डाउनलोड कर लेते हैं और यहीं से वायरस फोन में घुस जाता है
स्टेगनोग्राफी नाम का नया स्कैम
इस नए स्कैम को स्टेगनोग्राफी कहा जा रहा है जिसमें फोटो या वीडियो के अंदर वायरस छिपा होता है जब यूजर इन्हें डाउनलोड करता है तो हैकर फोन का एक्सेस ले लेते हैं और जरूरी डिटेल्स चुरा लेते हैं इससे यूजर को पता भी नहीं चलता और उनका बैंक खाता खतरे में आ जाता है
ऑटो डाउनलोडिंग करना होगा बंद
कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सऐप या इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स खुद-ब-खुद फोटो और वीडियो डाउनलोड कर लेते हैं ऐसे में डिपार्टमेंट ने सलाह दी है कि यूजर ऐप की सेटिंग्स में जाकर ऑटो डाउनलोड का विकल्प बंद कर दें इससे फोन का डाटा भी बचेगा और स्कैम से भी बचाव होगा
अनजान नंबर से आई मीडिया फाइल से सावधान रहें
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने यह भी कहा है कि किसी अनजान नंबर से आई फोटो ऑडियो या वीडियो को कभी डाउनलोड न करें कई बार इन मीडिया फाइल्स के साथ एक लिंक भी होता है जिसे क्लिक करते ही हैकर फोन में घुस जाते हैं और जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है