मनोरंजन

Vedant-Tejal Wedding Reception: बिरला परिवार की शाही शादी में चमके बॉलीवुड सितारे, वेदान्त-तेजल के रिसेप्शन में दिखा स्टार्स का जबरदस्त ग्लैमर

Vedant-Tejal Wedding Reception: औद्योगिक घराने के उत्तराधिकारी वेदान्त बिरला, जो यशोवर्धन बिरला और अवंती बिरला के बेटे हैं, अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने 2 नवंबर को तेजल कुलकर्णी से विवाह किया और 3 नवंबर को शानदार रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए।

उर्वशी रौतेला की चमकदार एंट्री ने लूटी महफ़िल

रिसेप्शन में जब उर्वशी रौतेला अपने भाई यशराज रौतेला और मां मीरा रौतेला के साथ पहुंचीं, तो सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं। उन्होंने सुनहरी और चांदी की झिलमिलाती साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने ब्रेसलेट और इयररिंग्स के साथ मैच किया। उनका मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश चोटी वाला हेयरस्टाइल उनके लुक को और निखार रहा था। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 सितारों की भीड़ में निया शर्मा और भूमि पेडनेकर का जलवा

इस रिसेप्शन में निया शर्मा ने अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींच लिया। उन्होंने फ्लोरल ड्रेस पहनी थी और अपने बालों को हाई बन में सजाया था। उनके इयर कफ्स ने उनके लुक को खास बना दिया। वहीं भूमि पेडनेकर भी भारी कढ़ाई वाले आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने चोकर नेकलेस और हेयर बन से अपना लुक पूरा किया। दोनों एकदम शानदार दिख रही थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 नवविवाहित जोड़े की मुस्कान ने जीता दिल

वेदान्त बिरला और तेजल कुलकर्णी इस खास मौके पर बेहद खुश नजर आए। वेदान्त ने गुलाबी रंग की शेरवानी और सफेद पैंट पहनी थी। तेजल ने सिल्वर रंग की खूबसूरत ड्रेस में सबका दिल जीत लिया। उन्होंने हल्के गहने पहने थे और माथे पर मांग टीका सजाया था। खुले बालों में उनकी मुस्कान ने सभी का मन मोह लिया।

पारिवारिक माहौल में सितारों का संगम

रिसेप्शन पार्टी में नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी रुक्मिणी के साथ नजर आए। इसके अलावा अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान, पूनम ढिल्लन, नीलम कोठारी, समीर सोनी, सीमा सजदेह और अभिनेत्री मधु भी इस आयोजन का हिस्सा बनीं। मधु अपनी बेटियों के साथ पहुंचीं और उनकी बेटियों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। यह पार्टी ग्लैमर और पारिवारिक अपनापन दोनों का सुंदर संगम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button