हाई हील्स में लड़खड़ाईं Tanisha Mukherjee और फैशन पर छिड़ गया विवाद! ट्रोल्स ने मचाया बवाल

Tanisha Mukherjee जो काजोल की बहन हैं और बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं वह भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं हाल ही में वह एक फैशन शो में शामिल हुईं जहां उन्होंने कैमरे के सामने अपने लुक को फ्लॉन्ट किया
ब्लैक ड्रेस में किया स्टाइल का प्रदर्शन
तनीषा ने फैशन शो के लिए ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी थी जिसमें व्हाइट फ्लोरल डिटेलिंग थी उनके हेयर बंट और हेयर एक्सेसरी ने उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना दिया था उन्होंने अपने लुक को ड्रामेटिक आई मेकअप और हाई हील्स के साथ पूरा किया था
चलने में हुईं थोड़ी असहज
जब Tanisha Mukherjee हाई हील्स में कैमरे के सामने पोज कर रही थीं तो वह थोड़ी लड़खड़ाती हुई नजर आईं उन्होंने किसी तरह बैलेंस बना कर पोज दिए लेकिन इस दौरान उनका चलना लोगों की नजर में आ गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर उड़ रहा मज़ाक
तनीषा के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है किसी ने उन्हें उर्फी जावेद की कॉपी कहा तो किसी ने उनके लुक को हैलोवीन पार्टी का आउटफिट बता दिया कुछ यूजर्स ने तो इसे फैशन नहीं बल्कि फूहड़ता तक कह डाला
लुक ने छेड़ा बड़ा फैशन विवाद
कई लोगों ने तनीषा के कपड़ों और अंदाज पर सवाल उठाए और कहा कि यह फैशन नहीं बल्कि उसका मजाक है किसी ने लिखा फैशन मर चुका है तो किसी ने इसे पूरी तरह बेहूदा ड्रेस कहा इन कमेंट्स से साफ है कि तनीषा का यह लुक दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया