खेल

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा ने शेयर किया वीडियो, जब भारत ने 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीतकर रचा था इतिहास

29 जून 2024 का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। इसी दिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया था। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि 17 साल लंबे इंतजार का अंत भी था। एक साल बाद जब इस ऐतिहासिक दिन की याद फिर ताजा हुई, तो कप्तान रोहित शर्मा ने एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया, जिसने हर फैन की आंखें नम कर दीं।

रोहित ने वीडियो में जताई दिल की बात

रोहित शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें उन्होंने फाइनल मैच के कई यादगार पल शामिल किए। वीडियो में रोहित कहते हैं, “ये जीत मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मैं इस टीम का कप्तान था। इस जीत ने पूरे देश को खुश किया। ये सब पहले से लिखा हुआ था, ये किस्मत में था।” वीडियो में रोहित खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। कहीं वे डांस कर रहे हैं, तो कहीं हार्दिक पांड्या से गले लग रहे हैं, जिसकी आंखों में आंसू हैं। एक तस्वीर में खुद रोहित की आंखें भी नम हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर उस ऐतिहासिक लम्हे को जिंदा कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

कैच के वक्त थी घबराहट, सूर्या से पूछा था- सही में लिया है न?

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में रोहित शर्मा ने उस आखिरी कैच का जिक्र किया जो Suryakumar Yadav ने बाउंड्री लाइन पर लिया था। रोहित बोले, “जब सूर्या ने वो कैच लिया, हम सब बहुत नर्वस थे। मैंने तुरंत सूर्या से पूछा कि तूने कैच सही में लिया है न? उसने कहा- हां लिया है। लेकिन फिर सुना कि वो खुद कन्फ्यूज था कि वाकई लिया या नहीं। जब थर्ड अंपायर ने आउट दिया, तब जाकर जान में जान आई।” यह लम्हा मैच का सबसे बड़ा मोड़ था, और फैंस की धड़कनें भी थम गई थीं।

चार ICC ट्रॉफियों का हिस्सा बन चुके हैं रोहित शर्मा

इस जीत के साथ रोहित शर्मा चार ICC ट्रॉफियों का हिस्सा बन चुके हैं। बतौर कप्तान उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत को जिताई। इससे पहले वे 2007 की T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। रोहित शर्मा की कप्तानी और उनका योगदान भारतीय क्रिकेट के लिए एक विरासत बन चुका है। यह वीडियो इस बात की याद दिलाता है कि कैसे एक कप्तान की मेहनत, जुनून और भरोसे ने एक देश को जश्न में डुबो दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button