खेल

सनराइजर्स लीड्स का नया अवतार, नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का नाम बदला गया 2026 में होगा दमदार प्रदर्शन

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मरन ने अपनी टीम का नाम बदलने का बड़ा फैसला लिया है। लेकिन यह बदलाव आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं बल्कि इंग्लैंड की नई क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ में खेल रही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए है। काव्या मरन की कंपनी सन ग्रुप ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का पूरा स्वामित्व खरीदने के बाद इस टीम का नाम बदलकर ‘सनराइजर्स लीड्स’ कर दिया है। इस बदलाव के साथ अब लीग के अगले सीजन से इस टीम को नए नाम के साथ खेलते देखा जाएगा।

सन ग्रुप ने पूरी हिस्सेदारी खरीदी, नाम में शामिल हुआ ‘सनराइजर्स’

इस साल सन ग्रुप ने 1155 करोड़ रुपए में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की पूरी कंपनी का अधिग्रहण किया। पहले यह कंपनी यॉर्कशायर के 51% हिस्सेदारी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के 49% हिस्सेदारी के अंतर्गत थी। अब पूरी हिस्सेदारी सन ग्रुप के पास आ गई है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लीड़्स का बेस्ड फ्रेंचाइजी है, इसलिए टीम के नए नाम में ‘लीड्स’ भी जोड़ा गया है। इसी तरह आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद और SA20 की सनराइजर्स ईस्टर्न केप के नामों की तरह अब ‘सनराइजर्स लीड्स’ भी द हंड्रेड में खेलती नजर आएगी।

द हंड्रेड में सनराइजर्स ब्रांड का विस्तार

काव्या मरन की सन ग्रुप ने लीड़्स में कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज कंपनियों हाउस में जमा करा दिए हैं। इसका मतलब है कि नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का नाम अब बंद हो जाएगा और टीम नया नाम लेकर खेलती रहेगी। यह कदम सनराइजर्स ब्रांड को द हंड्रेड लीग में विस्तार देने का संकेत है। IPL और SA20 के बाद अब द हंड्रेड में भी ‘सनराइजर्स’ नाम की टीम मौजूद होगी।

द हंड्रेड लीग की दूसरी टीमें भी करेंगी नाम परिवर्तन

इस नाम परिवर्तन के साथ द हंड्रेड लीग में यह तीसरी टीम होगी, जिसे नया नाम मिलेगा। इसके पहले, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को ‘मैनचेस्टर सुपर जायंट्स’ और ओवल इनविंसिबल्स को ‘मुंबई इंडियंस लंदन’ नाम से जाना जाएगा। यह बड़े बदलाव लीग के अगले सीजन से लागू होंगे, जिससे द हंड्रेड लीग में भारत के क्रिकेट फैंस की दिलचस्पी और बढ़ेगी।

सनराइजर्स ब्रांड की बढ़ती ताकत

काव्या मरन के नेतृत्व में सनराइजर्स ब्रांड अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फ्रेंचाइजी में अपनी मजबूत पकड़ बना रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद IPL में लोकप्रिय टीम है और SA20 में भी इसके पांव जम चुके हैं। अब द हंड्रेड में भी इस ब्रांड का आगमन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साहजनक खबर है। इस विस्तार से सनराइजर्स ब्रांड की ग्लोबल पहचान और आर्थिक ताकत बढ़ेगी, जिससे क्रिकेट के वैश्विक मंच पर इसकी पहुंच और प्रभाव दोनों मजबूत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button