मनोरंजन

मैं जिंदा हूं’ कहने पर मजबूर हुईं Shefali Jariwala! पॉडकास्ट में की थी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

 मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर आई है। फेमस डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून की रात उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और इस सदमे में उनकी मौत हो गई। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने अपने छोटे से करियर में जो पहचान बनाई वह हर किसी के बस की बात नहीं थी। खासकर साल 2002 में आए उनके गाने ‘कांटा लगा’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था।

झूठी मौत की अफवाह ने मचा दी थी सनसनी

शेफाली के बारे में ये जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा कि एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी झूठी मौत की अफवाह पूरे देश में फैल गई थी। दरअसल ‘कांटा लगा’ गाने में उनके हाथ पर एक टैटू दिखाया गया था। तभी लोगों ने यह अफवाह उड़ाई कि उन्हें कैंसर हो गया है और उनकी मौत हो चुकी है। यह खबर इतनी तेजी से फैली कि लोग इस पर विश्वास करने लगे। उस समय सोशल मीडिया उतना सक्रिय नहीं था फिर भी अफवाह ने विकराल रूप ले लिया।

पॉडकास्ट में खुद सुनाई थी अपनी मौत की खबर

इस अफवाह के बारे में शेफाली ने खुद एक बार पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि टैटू असली नहीं था बल्कि शूटिंग के लिए बनाया गया आर्टिफिशियल पेंट था। जब लोगों ने फोन करके पूछा कि क्या वह जिंदा हैं तो वह खुद भी चौंक गई थीं। उन्होंने बताया कि उस समय वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थीं क्योंकि खुद के जिंदा रहते हुए अपनी मौत की खबर सुनना किसी डरावने सपने जैसा था।

असली विदाई ने झकझोर दिया दिल

शेफाली जरीवाला की असली मौत ने अब उन झूठी अफवाहों को हकीकत में बदल दिया है। यह बात बेहद दुखद है कि लगभग 10 महीने पहले उन्होंने जिस झूठी मौत की बात हंसते हुए की थी अब वह सच्चाई बन गई है। उनकी मौत से फैंस ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग सदमे में हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और स्टेज पर उनका आत्मविश्वास सभी को याद आता रहेगा।

एक यादगार सफर जो अधूरा रह गया

शेफाली जरीवाला सिर्फ एक गाने की स्टार नहीं थीं बल्कि उन्होंने कई रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया था और अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया और लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनका सफर छोटा जरूर था लेकिन यादगार था। वह हमेशा अपने आत्मविश्वास और एटीट्यूड के लिए जानी जाएंगी। उनका यूं अचानक चले जाना हर किसी के लिए एक झटका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button