RBI Repo Rate: FD पर कम हुआ मुनाफा RBI की रेपो रेट कटौती से बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक ने जब से रेपो रेट में कटौती की है तब से बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें घटाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही अब FD की ब्याज दरें भी कम की जा रही हैं. इससे ग्राहकों को पहले जितना फायदा FD पर नहीं मिलेगा.
कोटक महिंद्रा बैंक ने घटाई FD की ब्याज दर
कोटक महिंद्रा बैंक ने FD की ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत यानी 15 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. यह कटौती 9 अप्रैल से लागू हो चुकी है. यह पहली बार है जब बैंक ने जून 2024 के बाद FD की दरों में कमी की है.
आम और वरिष्ठ नागरिकों पर असर
अब कोटक बैंक आम ग्राहकों को FD पर 2.75 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत तक ब्याज देगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से 7.80 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. पहले यह दरें क्रमशः 7.40 और 7.90 प्रतिशत तक थीं. इससे अब आम और वरिष्ठ दोनों प्रकार के ग्राहकों को थोड़ी कम कमाई होगी.
सभी बैंकों पर दिखेगा असर
अब जब RBI ने रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6.00 प्रतिशत कर दिया है तो आने वाले समय में सभी बैंक FD की ब्याज दरें घटा सकते हैं. अभी तक कई सरकारी बैंक लोन पर ब्याज दरें घटा चुके हैं और जल्द ही बाकी बैंक भी इसी राह पर चल सकते हैं.
FD करवाने का सही समय
अगर आप भी FD करवाने की सोच रहे हैं तो यह काम जल्दी कर लें. क्योंकि आने वाले समय में सभी बैंकों में ब्याज दरें और घट सकती हैं. अभी FD पर जो दरें मिल रही हैं वही शायद कुछ समय बाद नहीं मिलें. यह ग्राहकों के लिए सोचने वाली बात है.