मनोरंजन

गणेश चतुर्थी पर रणवीर-दीपिका का धमाका, एंटीलिया में बप्पा दर्शन और एनर्जेटिक डांस से सोशल मीडिया पर मचाई धूम

गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो चुकी है और देशभर में ‘बप्पा मोरया‘ की गूंज सुनाई दे रही है। खासकर मुंबई में गणेश उत्सव का माहौल कुछ अलग ही होता है। इस बार भी लाखों श्रद्धालु प्रसिद्ध लालबाग का राजा देखने उमड़ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अंबानी परिवार के ‘एंटीलिया का राजा’ देखने पहुंचे। इस मौके पर रणवीर का नया लुक सबका ध्यान खींच रहा था। उन्होंने अपने पहले वाले ‘धुरंधर’ लुक को छोड़कर क्लीन शेव और नए हेयरकट के साथ एक नया अंदाज पेश किया।

रणवीर-दीपिका ने अंबानी के घर पहुंच कर किया बप्पा का दर्शन

सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका की कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल को एंटीलिया के ‘रजा’ का दर्शन करते देखा जा सकता है। दीपिका इस दौरान सुनहरी सूट में नजर आईं, जबकि रणवीर भी मैचिंग कुर्ता-पायजामा में दिखे। रणवीर का क्लीन शेव लुक और नया हेयरकट फैन्स के लिए एक सरप्राइज था। लंबे समय बाद रणवीर के इस सभ्य और सजे-धजे लुक को देखकर उनके फैन्स काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की जमकर तारीफ की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणवीर सिंह ने किया ‘देवा श्री गणेशा’ पर डांस

कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें रणवीर को ‘देवा श्री गणेशा’ गीत पर पूरी ऊर्जा के साथ डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो में पहले रणवीर ने सिंगर को गले लगाया और उसके बाद उन्होंने गाने पर पूरी जोश के साथ नृत्य किया। ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के बीच रणवीर ने अन्य मेहमानों के साथ भी डांस किया और भक्तिमय अंदाज में बप्पा की पूजा की। उनके इस डांस ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

रणवीर के डांस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने उनके एनर्जेटिक मूव्स की तारीफ की और उनके कूल अंदाज को भी सराहा। एक यूजर ने लिखा, ‘रणवीर ऐसे सेलिब्रेशन में बुलाने के लिए बेस्ट हैं क्योंकि उन्हें जीना आता है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘एकमात्र सेलिब्रिटी जो गणेश उत्सव को सही मायनों में एन्जॉय करना जानते हैं।’ रणवीर की फैंस को उनका यह भक्तिमय और एनर्जेटिक अंदाज बहुत पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

रणवीर सिंह का अगला प्रोजेक्ट ‘धुरंधर’

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह आखिरी बार अजय देवगन और करीना कपूर की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी दिखाई दिए। रणवीर की अगली फिल्म ‘धुरंधर’ है, जो अदीत्य धर द्वारा डायरेक्टेड एक स्पाई थ्रिलर है और दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में 20 साल की सारा अर्जुन उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगी। रणवीर ने अपनी 40वीं बर्थडे पर फिल्म का एक लुक भी साझा किया था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button