मनोरंजन

रणबीर बने राम, यश रावण और अब सामने आया मां कौशल्या का रहस्य – जानिए फिल्म से जुड़े अनकहे किस्से

रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जिस पर मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक टीज़र रिलीज़ किया गया जिसमें राम के रूप में रणबीर कपूर और रावण के रूप में यश की झलक दिखाई गई। फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इस मेगा प्रोजेक्ट में सीनियर अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन भी अहम भूमिका निभा रही हैं। वह इस फिल्म में माता कौशल्या की भूमिका में नजर आएंगी।

कौशल्या के लुक से उठाया पर्दा, असली सोने के गहनों का हुआ इस्तेमाल

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन ने फिल्म से जुड़े कई खास खुलासे किए। उन्होंने बताया कि ‘रामायण’ में हर किरदार के लिए खास और भारी-भरकम कॉस्ट्यूम्स तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहने गए सभी गहने असली हैं और उन्हें पहनना आसान नहीं था। मशहूर डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने फिल्म के अधिकांश किरदारों की पोशाकों को तैयार किया है। हर परिधान और गहना बेहद अलग और आकर्षक है, जिससे यह सुनिश्चित किया गया है कि हर किरदार भीड़ में भी खास नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indira Krishna (@indirakrishna101)

डायरेक्टर नितेश तिवारी ने हर छोटी-बड़ी बात का रखा ख्याल

इंदिरा कृष्णन ने बताया कि नितेश तिवारी ने फिल्म के प्रोडक्शन में हर छोटी-बड़ी बात का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि जब कौशल्या के लिए कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी रखी जाती थी, तो एक पूरा टेबल भर जाता था। डिजाइनर्स हर ड्रेस और गहने को एक-दूसरे से मिलाकर देखते थे कि वो एक साथ कैसे लगेंगे। इसका उद्देश्य यह था कि हर किरदार का लुक स्क्रीन पर पूरी तरह परफेक्ट और रियल लगे। साथ ही उन्होंने बताया कि गहनों और कपड़ों का स्क्रीन टेस्ट भी हुआ, जिससे यह जांचा जा सके कि लाइट और कैमरे के सामने उनका प्रभाव कैसा होगा।

‘एनिमल’ में भी रणबीर के साथ कर चुकी हैं काम

इंदिरा कृष्णन ने बताया कि फिल्म ‘रामायण’ में हर किरदार की पोशाकों को न केवल ऐतिहासिक दृष्टिकोण से तैयार किया गया है, बल्कि उनकी मौलिकता और पहचान को बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रयास किया गया है। हर रंग का खास ध्यान रखा गया, ताकि भीड़ में भी एक-एक पात्र अपनी विशिष्टता को बनाए रखे। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इससे पहले रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में भी काम किया है और वहां भी उनका अनुभव शानदार रहा। अब रामायण जैसी भव्य और पौराणिक फिल्म में उनका माता कौशल्या के रूप में आना उनके करियर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

फिल्म ‘रामायण’ सिर्फ एक धार्मिक कथा नहीं, बल्कि एक भव्य सिनेमाई अनुभव बनने जा रही है। असली गहनों, भव्य पोशाकों और बेहतरीन निर्देशन के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का वादा करती है। अब देखना होगा कि यह मेगा बजट फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button