मुंबई में बारिश का कहर, अमिताभ बच्चन का जुहू बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी पानी में डूबा, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई इन दिनों मूसलाधार बारिश की चपेट में है। सड़कों पर पानी भरने से आम लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड सितारे भी भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार मुंबई के डूबे हुए नज़ारे वायरल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक रेड अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस बीच, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतिक्षा’ का वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। बिग बी का यह बंगला भी पानी में डूबा नजर आ रहा है।
अमिताभ बच्चन का ‘प्रतिक्षा’ बंगला जलभराव की चपेट में
अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित मशहूर बंगला ‘प्रतिक्षा’ भी इस बार पानी से अछूता नहीं रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंगले के बाहर सड़क पर टखनों तक पानी भर गया है। यही नहीं, बंगले के परिसर के अंदर भी पानी घुस चुका है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने दिखाया कि किस तरह हर कोई मुंबई की बारिश से बेहाल है, चाहे वह आम इंसान हो या सुपरस्टार। हालांकि जब वह व्यक्ति बंगले के भीतर तक जाने की कोशिश करता है, तो सुरक्षा गार्ड तुरंत गेट बंद कर देते हैं और उसे बाहर निकाल देते हैं।
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
वायरल वीडियो और बिग बी पर टिप्पणी
वीडियो में दिखाने वाला व्यक्ति कहता है, “देखिए यहां कितना पानी भरा हुआ है। यहां तक कि कहा जा रहा है कि खुद अमिताभ बच्चन भी वाइपर लेकर पानी निकालते हुए दिखे।” इस पर वह तंज कसते हुए कहता है कि चाहे आपके पास कितने भी पैसे हों, कितने भी हजार करोड़ क्यों न हों, मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच सकता। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे मुंबई की बरसात की असली तस्वीर बता रहे हैं, तो कुछ बिग बी की सादगी और संघर्षशील छवि पर चर्चा कर रहे हैं।
‘प्रतिक्षा’ से जुड़ी यादें और बिग बी का वर्तमान सफर
अमिताभ बच्चन ने यह बंगला साल 1976 में खरीदा था और इसका नाम उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। यहीं पर अमिताभ की बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक का जन्म हुआ था। हालांकि बाद में पूरा परिवार जुहू स्थित ‘जलसा’ में शिफ्ट हो गया और अब ‘प्रतिक्षा’ को श्वेता बच्चन के नाम कर दिया गया है। इस घर की भावनात्मक अहमियत बच्चन परिवार के लिए बहुत गहरी है। काम के मोर्चे पर, अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीज़न 17 के साथ दर्शकों के सामने लौटे हैं, जिसकी शुरुआत 11 अगस्त से हो चुकी है। बारिश से जुड़ी यह घटना यह साबित करती है कि मायानगरी में चाहे आम लोग हों या फिल्मी सितारे, सबको एक समान रूप से इसकी मार झेलनी पड़ती है।