देश

PM मोदी आज तीन वंदे भारत ट्रेनों और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी

रविवार (10 अगस्त 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को कई बड़ी सौगातें देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और साथ ही बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे केएसआर बेंगलुरु (सिटी) रेलवे स्टेशन जाएंगे। यहां वे सबसे पहले केएसआर बेंगलुरु से बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे। इसके अलावा, वे डिजिटल माध्यम से अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी देंगे। इसके बाद पीएम मोदी आरवी रोड (रगिगुड्डा) मेट्रो स्टेशन से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक यात्रा करते हुए येलो लाइन को जनता को समर्पित करेंगे।

वंदे भारत ट्रेनों की खासियतें

बेंगलुरु–बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के प्रमुख स्टेशन होंगे – बेंगलुरु, धारवाड़, हुबली, हावेरी, दावणगेरे, तुमकुर, यशवंतपुर और बेलगावी। वहीं, श्री माता वैष्णो देवी कटरा–अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर सिटी, ब्यास और अमृतसर को जोड़ेगी। नागपुर (अजनी)–पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस 881 किलोमीटर की दूरी तय कर इस रूट की सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन होगी। इसके प्रमुख स्टेशन होंगे – पुणे, वर्धा, बदनेरा, शेजगांव, अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगांव, अहिल्यनगर, दौंड कॉर्ड लाइन और नागपुर। ये ट्रेनें सप्ताह में 6 दिन चलेंगी और इनमें 7 चेयर कार व 1 एग्जीक्यूटिव चेयर कार सहित कुल 590 सीटें होंगी। टिकट ₹1,500 (इकोनॉमी) से शुरू होंगे और इनकी औसत गति 73 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।

PM मोदी आज तीन वंदे भारत ट्रेनों और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन को दिखाएंगे हरी झंडी

बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन की विशेषताएं

आज उद्घाटन होने वाली बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन 19.15 किलोमीटर लंबी है और इसमें कुल 16 स्टेशन हैं। ये स्टेशन हैं – आरवी रोड, रागी गुड्डा, जयराम अस्पताल, बीटीएम लेआउट, सेंट्रल सिल्क बोर्ड, बोम्मनाहल्ली, होंगरा संधरा, कुड्लु गेट, सिंगसंधरा, होसा रोड, बेरट्टा अगराहारा, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इन्फोसिस फाउंडेशन कोनप्पना अगराहारा, हुस्कुर रोड, हेब्बा गोड़ी और बोम्मसंद्रा। इस लाइन के शुरू होने से बेंगलुरु के यातायात में बड़ी राहत मिलेगी, खासकर आईटी हब इलेक्ट्रॉनिक सिटी और साउथ बेंगलुरु के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। यह मेट्रो न केवल यात्रा समय कम करेगी, बल्कि ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति दिलाएगी।

बेंगलुरु मेट्रो फेज-III की नींव भी रखेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो फेज-III की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना के पूरा होने के बाद शहर में मेट्रो नेटवर्क का विस्तार होगा और और भी ज्यादा क्षेत्रों को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी। आज का यह कार्यक्रम बेंगलुरु और देश के अन्य हिस्सों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे न केवल तेज, आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। पीएम मोदी का यह दौरा दोपहर 2:45 बजे एचएएल एयरपोर्ट से दिल्ली वापसी के साथ समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button