
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल दौरे पर रहे जहां उन्होंने राज्य को कई अहम विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने केरल में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी और पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इस कार्ड से देशभर के रेहड़ी पटरी वालों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने तीन नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें नागरकोइल से मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम से तांबरम और तिरुवनंतपुरम से चारलापल्ली के बीच चलेंगी। इसके अलावा त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन भी शुरू की गई। इन सभी परियोजनाओं को केरल के विकास और कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम को स्टार्टअप हब बनाने की पहल
तिरुवनंतपुरम में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से केरल के विकास को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी मजबूत होने से राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से बड़ा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को देश का एक बड़ा स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में अहम पहल की गई है। इसके साथ ही गरीबों और रेहड़ी पटरी वालों के कल्याण से जुड़ी एक बड़ी योजना की शुरुआत भी केरल से की गई है। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड के जरिए फुटपाथ पर काम करने वाले लोगों को बिना किसी परेशानी के तुरंत क्रेडिट की सुविधा मिलेगी। इससे उनकी आजीविका मजबूत होगी और वे डिजिटल लेनदेन से भी जुड़ सकेंगे।
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | PM Modi flags off three new Amrit Bharat trains, Nagercoil-Mangaluru, Thiruvananthapuram-Tambaram, Thiruvananthapuram-Charlapalli, and a new passenger train between Thrissur and Guruvayur.
(Video source: DD) pic.twitter.com/cUnLUnArVr
— ANI (@ANI) January 23, 2026
विकसित भारत के लिए पूरे देश का सामूहिक प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि शहरों ने भारत के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है और पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर निवेश किया है। प्रधानमंत्री ने केरल के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में प्रतिभा और नवाचार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि केरल में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसी को देखते हुए सीएसआईआर एनआईआईएसटी इनोवेशन टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी गई है। यह केंद्र युवाओं को नई तकनीक और उद्यमिता से जोड़ने का काम करेगा।
नई ट्रेनों और स्वनिधि योजना से बदलेगा केरल का भविष्य
प्रधानमंत्री ने चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और मजबूत किया। सरकारी बयान के मुताबिक इन ट्रेनों से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच आवागमन आसान और सुरक्षित होगा। इससे पर्यटन, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड एक यूपीआई आधारित ब्याज मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा है जिससे रेहड़ी पटरी वालों को तुरंत धन मिलेगा और उनकी औपचारिक क्रेडिट हिस्ट्री बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि लोन भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि केरल अब एलडीएफ और यूडीएफ के भ्रष्ट शासन से मुक्ति चाहता है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री का यह दौरा केरल के लिए विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई राह खोलने वाला माना जा रहा है।
