टेक्नॉलॉजी

जुलाई में लॉन्च होगा Nothing Phone 3! जानिए Nothing Phone 3 से क्यों हुआ Glyph Interface गायब,

Nothing Phone 3 : नथिंग कंपनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से जानकारी दी है कि फोन 3 में उसका सबसे खास फीचर Glyph Interface हटा दिया जाएगा। यह फोन जुलाई में लॉन्च होने वाला है। इससे पहले फोन 1 से लेकर फोन 3a सीरीज तक इस फीचर का इस्तेमाल किया गया था जो यूजर्स को काफी पसंद आया था।

क्यों खत्म किया Glyph Interface

कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक 9 सेकंड का वीडियो शेयर किया है जिसमें Glyph Interface का जिक्र है। इस इंटरफेस की वजह से नथिंग के फोन बाकी ब्रांड्स से अलग और आकर्षक दिखते थे। इसका उपयोग नोटिफिकेशन और म्यूजिक प्ले जैसे फीचर्स में किया जाता था जिससे यूजर्स को यूनिक एक्सपीरियंस मिलता था।

प्रीमियम यूजर्स को टारगेट करने की तैयारी

नथिंग कंपनी का मानना है कि Glyph Interface की वजह से उनके फोन केवल युवाओं तक सीमित रह गए थे। अब कंपनी का इरादा अपने नए फोन को प्रोफेशनल और कॉरपोरेट यूजर्स के लिए लाने का है इसलिए यह बड़ा बदलाव किया जा रहा है। हालांकि मिड बजट रेंज के फोन जैसे फोन 2a और फोन 3a में यह फीचर भविष्य में फिर इस्तेमाल हो सकता है।

नथिंग फोन 3 के खास फीचर्स

नथिंग फोन 3 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ कार्ल पे ने हाल ही में इस फोन की कीमत का खुलासा किया है जो लगभग 899 यूरो यानी 93 हजार रुपये हो सकती है। फोन में डिस्प्ले और कैमरा में बड़ा हार्डवेयर अपग्रेड देखने को मिल सकता है।

प्रीमियम ब्रांड्स से होगी सीधी टक्कर

ब्रिटेन की इस स्मार्टफोन कंपनी का नया फोन वनप्लस सैमसंग और गूगल जैसे प्रीमियम ब्रांड्स को चुनौती देगा। नथिंग की नंबर सीरीज खासतौर पर फ्लैगशिप यूजर्स के लिए लॉन्च की जाती है। वहीं सीएमएफ सीरीज बजट यूजर्स के लिए और ‘a’ सीरीज मिड बजट यूजर्स के लिए पेश की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button