नीतीश की ऐतिहासिक 10वीं शपथ आज, कौन बनेगा मंत्री बीजेपी और जेडीयू की नई लिस्ट पर सियासी हलचल तेज

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बन रही है और जल्द ही शपथ ग्रहण का माहौल दिखेगा. इस बार सत्ता के समीकरण नए जोश के साथ सामने आए हैं और सभी की नजरें मंत्रियों की नई टीम पर हैं. बिहार की राजनीति में यह बदलाव एक नई दिशा की तरफ इशारा करता है.
बीजेपी और जेडीयू का मंत्रिमंडल फार्मूला
एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है और इसके अनुसार बीजेपी को सबसे ज्यादा सत्रह मंत्री मिलेंगे. जेडीयू को पंद्रह मंत्री पद मिलेंगे. इसके अलावा एलजेपी आर को दो जबकि एचएएम और आरएलएम को एक एक मंत्री पद मिलने की बात कही जा रही है. बीजेपी को स्पीकर का पद भी मिलने की चर्चा है.

बीजेपी के संभावित नए चेहरे और मजबूत दावेदार
बीजेपी की तरफ से कई नाम चर्चाओं में हैं और इनमें प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. उनके साथ श्रेयसी सिंह राम निशाद सुरेंद्र मेहता मंगल पांडे नितिन नवीन नारायण शाह राम कृपाल और संजय टाइगर जैसे नाम भी तेज गति से उठ रहे हैं. इससे साफ है कि बीजेपी टीम को नए और अनुभवी चेहरों का मिश्रण देने की तैयारी में है.
जेडीयू में पुराने चेहरों की वापसी की उम्मीद
जेडीयू कोटे से अधिकतर पुराने और अनुभवी चेहरे मंत्रिमंडल में लौट सकते हैं. विजय चौधरी बिजेंद्र प्रसाद यादव श्रवण कुमार अशोक चौधरी लेशी सिंह मदन साहनी जयंत राज और सुनील कुमार जैसे नेताओं पर चर्चा चल रही है. जेडीयू की रणनीति स्थिरता और अनुभव को प्राथमिकता देती दिख रही है.
छोटे दलों के बेटे भी बनेगे मंत्री और बढ़ेगी राजनीतिक विरासत
एनडीए के अन्य दलों में भी दिलचस्प समीकरण उभर रहे हैं. एलजेपी आर से संजय पासवान राजू तिवारी और राजीव रंजन सिंह के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं. एचएएम से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को फिर से मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. वहीं आरएलएम से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का नाम भी जोर पकड़ रहा है. इससे स्पष्ट है कि नई सरकार में युवा नेतृत्व और राजनीतिक विरासत दोनों को जगह दी जाएगी.
