मनोरंजन

Neha Kakkar ने फैंस से मांगी माफी शो में लेट पहुंचने की बताई सच्चाई!

पिछले कुछ दिनों से सिंगर Neha Kakkar अपने मेलबर्न शो को लेकर चर्चा में हैं। शो में नेहा के तीन घंटे लेट पहुंचने पर फैंस ने उन्हें काफी ट्रोल किया। इस पर नेहा ने अब इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखकर पर्दे के पीछे की सच्चाई बताई।

 आयोजकों की लापरवाही Neha Kakkar पर पड़ी भारी

Neha Kakkar ने खुलासा किया कि शो के आयोजक सारा पैसा लेकर भाग गए थे जिससे पूरा कार्यक्रम गड़बड़ा गया। इसके बावजूद नेहा ने फैंस के लिए परफॉर्म किया क्योंकि वे लंबे समय से उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मंच पर उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा क्योंकि वे किसी को दुखी नहीं करना चाहती थीं।

 साउंड चेक में हुई भारी देरी

Neha Kakkar ने बताया कि साउंड वेंडर को भुगतान न मिलने के कारण साउंड चेक घंटों लेट हुआ। इससे उनका पूरा कार्यक्रम प्रभावित हुआ। नेहा और उनकी टीम यह तक नहीं जान पाई कि शो होगा भी या नहीं क्योंकि आयोजक उनके मैनेजर का फोन उठाना बंद कर चुके थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

 Neha Kakkar का इमोशनल वीडियो वायरल

शो के बाद सोशल मीडिया पर Neha Kakkar का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे फैंस से माफी मांगते हुए रोती नजर आईं। उन्होंने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि वे उनके समय की भरपाई जरूर करेंगी। इस वीडियो को देखकर फैंस नेहा के सपोर्ट में आ गए।

 फैंस का मिला साथ

Neha Kakkar ने अपने पोस्ट के अंत में उन फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि उनके फैंस की मोहब्बत ही उनकी ताकत है। नेहा ने इशारा किया कि उनके पास और भी बातें बताने के लिए हैं लेकिन अभी इतना कहना काफी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button