देश

One Nation One Election: काले बैग की एंट्री से संसद में मचा बवाल क्या कांग्रेस की नींव हिलाने आया ये संदेश

One Nation One Election: आज मंगलवार को ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर हो रही बैठक में भाजपा सांसद बंसुरी स्वराज कुछ खास अंदाज़ में पहुंचीं। उन्होंने एक काला बैग लेकर संसद एनेक्सी बिल्डिंग में एंट्री की। उस बैग पर लाल रंग से लिखा था ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’। यह साफ संदेश कांग्रेस को घेरने का था।

बंसुरी स्वराज का बड़ा आरोप

जब बंसुरी स्वराज से इस बैग के संदेश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि ईडी की चार्जशीट में जो तथ्य सामने आए हैं वे कांग्रेस की पुरानी कार्यशैली और सोच को उजागर करते हैं।

गांधी परिवार को ठहराया जिम्मेदार

बंसुरी स्वराज ने कहा कि कांग्रेस ने सार्वजनिक संस्थाओं का उपयोग अपने निजी साम्राज्य को बढ़ाने के लिए किया। उन्होंने बताया कि यंग इंडिया लिमिटेड नाम की कंपनी ने महज पचास लाख रुपये में दो हजार करोड़ की संपत्ति हथिया ली। इस कंपनी का 76 प्रतिशत हिस्सा गांधी परिवार के पास है इसलिए कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस

यह मामला एक अखबार नेशनल हेराल्ड से जुड़ा है जिसकी स्थापना 1938 में जवाहरलाल नेहरू ने की थी। इस केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम ईडी की चार्जशीट में शामिल है। इस मामले की जांच पिछले एक दशक से चल रही है और अब इसमें कई गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं।

 कैसे शुरू हुआ ये विवाद

यह विवाद 2012 में शुरू हुआ जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका दायर की। इसके बाद आयकर विभाग को जांच की अनुमति मिली और फिर ईडी ने इस केस को अपने हाथ में ले लिया। आरोप है कि गांधी परिवार ने यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को गलत तरीके से अपने कब्जे में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button