इंस्टाग्राम से मिटा नाम लेकिन क्या दिल से भी हटाया? हार्दिक और जैसमिन के रिश्ते पर सवाल

हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया की जोड़ी पर फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं। वजह है दोनों का एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करना। अब तक दोनों एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे लेकिन अब यह कड़ी टूट गई है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हो गई हैं कि शायद दोनों का रिश्ता अब खत्म हो गया है। हालांकि इस बारे में न तो हार्दिक ने कुछ कहा है और न ही जैसमिन ने कोई बयान दिया है।
कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं फिर भी चर्चाओं का बाजार गर्म
दिलचस्प बात यह है कि जैसे इनके ब्रेकअप की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है वैसे ही इनके रिश्ते की भी कभी किसी ने कोई पुष्टि नहीं की थी। यह सब कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स और एक जैसे बैकग्राउंड वाली तस्वीरों के आधार पर शुरू हुआ था। पिछले साल जब हार्दिक ने ग्रीस से एक वीडियो शेयर किया था और जैसमिन ने उससे तीन दिन पहले उसी जगह की तस्वीर पोस्ट की थी तब से लोगों ने दोनों को जोड़ना शुरू कर दिया था।
View this post on Instagram
सिर्फ एक साल में क्यों बिगड़ गए हालात?
रिश्ते की खबरों को अभी सिर्फ एक साल ही हुआ है और इतने कम समय में दोनों के बीच अनबन की खबरें आना चौंकाने वाला है। खासतौर पर जब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया गया हो तो मामला थोड़ा गंभीर लगने लगता है। इस कदम के पीछे क्या वजह है यह जानने के लिए लोगों की निगाहें हार्दिक और जैसमिन के बयानों पर टिकी हुई हैं लेकिन फिलहाल दोनों ही चुप हैं।
View this post on Instagram
हार्दिक और जैसमिन की प्रोफाइल में है बड़ा फर्क
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं और खासतौर पर सफेद गेंद के क्रिकेट में उनकी मौजूदगी बेहद मजबूत मानी जाती है। दूसरी तरफ जैसमिन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं। वे इंग्लिश, पंजाबी और हिंदी गानों के लिए जानी जाती हैं और उनका एक खास फैनबेस है। इस लिहाज से दोनों का प्रोफेशन और बैकग्राउंड पूरी तरह अलग है।
क्या वाकई खत्म हो गया है रिश्ता या है कोई नया मोड़?
यह सवाल अब सबके मन में है कि क्या हार्दिक और जैसमिन का रिश्ता वाकई खत्म हो गया है या फिर ये सिर्फ एक ब्रेक है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और फॉलो-अनफॉलो एक बहुत बड़ा संकेत बन चुके हैं लेकिन जब तक खुद कपल की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आता तब तक इसे पूरी तरह ब्रेकअप कहना जल्दबाज़ी होगी।