Mohammad Rizwan Century: रिजवान का शतक गया बेकार जेम्स विंस ने जीत लिया मुकाबला

Mohammad Rizwan Century: PSL 2025 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को कराची किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा रिजवान ने शानदार शतक लगाया लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया
कप्तान रिजवान की नाबाद सेंचुरी
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने 234 रन बनाए टीम के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली उन्होंने 63 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्के जड़े उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 44 और कामरान गुलाम ने 36 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
Captain. Leader. Centurion. 🙌🏻#HBLPSLX l #ApnaXHai l #KKvMS pic.twitter.com/VDp2YrcJqC
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 12, 2025
रिजवान ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि
यह मोहम्मद रिजवान का PSL करियर का दूसरा शतक था इस शानदार पारी के साथ उन्होंने फखर ज़मान शर्जील खान राइली रूसो बाबर आज़म और जेसन रॉय की बराबरी कर ली है इन सभी बल्लेबाजों के भी PSL में दो दो शतक हैं
जेम्स विंस ने छीनी मुल्तान की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान डेविड वॉर्नर जल्दी आउट हो गए लेकिन जेम्स विंस ने मैच का रुख पलट दिया उन्होंने खुशदिल शाह के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई विंस ने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रनों की धुआंधार पारी खेली
Vince the Vicious! 🪄
43 balls. 100 runs. Absolute carnage in Karachi! #HBLPSLX l #ApnaXHai l #KKvMS pic.twitter.com/9LlVWI2Uy8
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 12, 2025
गेंदबाजों की नाकामी से गई जीत
मुल्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा सिर्फ अकीफ जावेद ने तीन विकेट लेकर संघर्ष किया बाकी गेंदबाज बिल्कुल असरहीन नजर आए यही वजह रही कि टीम इतने बड़े स्कोर के बावजूद मुकाबला हार गई और रिजवान की शानदार पारी भी काम न आ सकी