13 साल बाद मिचेल स्टार्क का T20 इंटरनेशनल संन्यास, भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच… जानें असली वजह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने आखिरकार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपने करियर के 13 साल टी20 फॉर्मेट को दिए और अब उन्होंने इसे अलविदा कह दिया। स्टार्क ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उनका आखिरी मैच भारत के खिलाफ जून 2024 में खेला गया। इस तरह उनका टी20 इंटरनेशनल सफर पाकिस्तान से शुरू होकर भारत पर आकर थमा।
65 मैचों में 79 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैच विनर
मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में 65 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले और कुल 79 विकेट अपने नाम किए। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20आई में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। उनसे आगे सिर्फ लेग स्पिनर एडम ज़म्पा हैं, जिन्होंने अब तक 130 विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क ने कई मौकों पर अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम को जीत दिलाई और खासकर डेथ ओवरों में उनकी तेज़ रफ्तार गेंदें विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा सिरदर्द साबित हुईं।
Mitchell Starc has announced his retirement from international T20s: https://t.co/ftVAx6Oh4X pic.twitter.com/RdOmoWveSh
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 2, 2025
2021 टी20 वर्ल्ड कप – करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि
स्टार्क के टी20 करियर का सबसे सुनहरा पल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अहम भूमिका निभाई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यह उपलब्धि न केवल टीम के लिए ऐतिहासिक रही बल्कि स्टार्क के करियर में भी एक मील का पत्थर साबित हुई। उनकी गेंदबाज़ी ने कई बड़े मैचों का रुख बदला और उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में शुमार किया गया।
क्यों लिया स्टार्क ने टी20 से संन्यास?
अब सवाल उठता है कि 35 वर्षीय स्टार्क ने अचानक टी20 फॉर्मेट को क्यों छोड़ दिया? दरअसल, स्टार्क आने वाले वर्षों में टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्क का मुख्य फोकस 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर है। इसके अलावा वह लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने छोटे फॉर्मेट से दूरी बनाने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम को खली जगह, लेकिन याद रहेंगे स्टार्क
स्टार्क के टी20 से रिटायरमेंट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े मैच विनर गेंदबाज़ की कमी खलने वाली है। हालांकि टीम के पास पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन स्टार्क की जगह भर पाना आसान नहीं होगा। उनकी स्विंग, रफ्तार और अनुभव ने ऑस्ट्रेलिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं। मिचेल स्टार्क हमेशा उन खिलाड़ियों में गिने जाएंगे जिन्होंने ना केवल टेस्ट और वनडे बल्कि टी20 क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी।