मनोरंजन

सुरीली आवाज की रानी सुनिधि चौहान का इंडिया टूर, हर शहर में दिख रहा जबरदस्त क्रेज

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है। उनकी दमदार आवाज और स्टेज पर एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस लोगों को दीवाना बना देती है। अपने चाहने वालों को लाइव परफॉर्मेंस का तोहफा देने के लिए सुनिधि इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। इस टूर की शुरुआत हाल ही में मुंबई से हुई थी। मुंबई में हुए पहले कॉन्सर्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद दिल्ली में दूसरा कॉन्सर्ट हुआ जो जबरदस्त हिट साबित हुआ। अब इस टूर का तीसरा कॉन्सर्ट आज बेंगलुरु में होने जा रहा है। बेंगलुरु के फैंस इस कॉन्सर्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और शहर में सुनिधि के नाम की चर्चा हर तरफ देखने को मिल रही है।

दिल्ली कॉन्सर्ट की बड़ी सफलता और बेंगलुरु से उम्मीदें

दिल्ली में हुआ सुनिधि चौहान का कॉन्सर्ट अपने आप में यादगार रहा। इस शो में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे और माहौल पूरी तरह संगीत से सराबोर हो गया था। इस कॉन्सर्ट की सबसे खास बात यह रही कि एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने स्टेज पर आकर सबको सरप्राइज कर दिया। उनके परफॉर्मेंस ने शो में चार चांद लगा दिए। अब बेंगलुरु के फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि यहां भी कोई बड़ा सरप्राइज देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु कॉन्सर्ट में करीब 18 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। यह आंकड़ा अपने आप में बताता है कि बेंगलुरु में बॉलीवुड म्यूजिक को लेकर कितना जबरदस्त क्रेज है। आज रात इस कॉन्सर्ट में क्या खास होने वाला है यह तो शो के दौरान ही सामने आएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5)

कहां देख सकेंगे कॉन्सर्ट की झलक और आगे का शेड्यूल

जो लोग किसी वजह से सुनिधि चौहान का कॉन्सर्ट लाइव नहीं देख पाएंगे उनके लिए भी अच्छी खबर है। आप उनके कॉन्सर्ट की झलकियां एबीपी के एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। यहां आपको उनके मुंबई और दिल्ली कॉन्सर्ट के खास पल पहले ही देखने को मिल चुके हैं। दोनों शहरों में हुए शो सुपरहिट रहे और अब बेंगलुरु कॉन्सर्ट से भी फैंस को वैसी ही उम्मीदें हैं। बेंगलुरु के बाद सुनिधि का यह म्यूजिकल सफर यहीं नहीं रुकेगा। उनके अगले कॉन्सर्ट अहमदाबाद चेन्नई जयपुर चंडीगढ़ इंदौर और लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद कोलकाता में इस इंडिया टूर का भव्य समापन होगा। यह पूरा टूर मार्च महीने में खत्म होने वाला है और हर शहर में संगीत प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव लेकर आ रहा है।

बॉलीवुड में सुनिधि चौहान का शानदार सफर और हिट गाने

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनिधि चौहान आज भी बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में पूरी तरह एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। उनकी आवाज हर तरह के गानों में जान डाल देती है। धूम मचाले और बीड़ी जलइले जैसे गाने आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। सालों बाद भी इन गानों की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। सुनिधि ने रोमांटिक सॉन्ग से लेकर आइटम नंबर और क्लासिकल टच वाले गानों तक हर शैली में अपनी अलग पहचान बनाई है। यही वजह है कि आज भी उनके लाइव कॉन्सर्ट्स को देखने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़ते हैं। उनका यह इंडिया टूर साबित कर रहा है कि सुनिधि चौहान का जादू अब भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button