KL Rahul in KKR: KL राहुल को KKR में लाने की तैयारी, दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड की चर्चा तेज

KL Rahul in KKR: KL राहुल इस समय इंग्लैंड में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने सीरीज में दो शानदार शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। इसी बीच एक बड़ी खबर ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2026 में KL राहुल दिल्ली कैपिटल्स की बजाय कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR की तरफ से खेल सकते हैं। खबर है कि KKR उन्हें ट्रेड के जरिए अपनी टीम में लाने को बेताब है।
कप्तान की तलाश में है KKR
पिछले सीजन में KKR की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी लेकिन टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी। पूरे सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अब टीम बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ा रही है। KKR किसी ऐसे खिलाड़ी को लाना चाहती है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी और विकेटकीपिंग दोनों की भूमिका निभा सके और KL राहुल इन तीनों भूमिकाओं में फिट बैठते हैं।
SOME IPL update: Hearing that Kolkata Knight Riders are really keen on acquiring KL Rahul via trade…. @KKRiders @IPL
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) July 31, 2025
25 करोड़ तक देने को तैयार है KKR
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि KKR KL राहुल को अपनी टीम में लेने के लिए 25 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने 13 पारियों में 539 रन बनाए थे। KL राहुल जैसे अनुभवी और बहुपरिक्षित खिलाड़ी के लिए यह रकम KKR की जरूरत और रणनीति दोनों को दर्शाती है।
श्रेयस अय्यर को छोड़कर पछता रही है KKR
IPL 2025 से पहले KKR ने श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया था जो टीम के लिए तीसरी बार IPL खिताब जीत चुके थे। उनके जाने के बाद अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान बन गए। इसके बाद KKR की हालत बिगड़ गई। टीम न सिर्फ कप्तान की कमी से जूझी बल्कि उसके खेलने का तरीका भी बदल गया और नतीजतन टीम केवल 14 में से 5 मैच ही जीत सकी।
कोच भी बदला, अब संतुलन की तलाश
KKR ने IPL 2026 से पहले अपने कोच चंद्रकांत पंडित को भी हटा दिया है। टीम के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण भी अब लखनऊ की टीम के साथ जुड़ गए हैं। इन सब बदलावों के बाद KKR अब टीम में संतुलन बनाने के लिए KL राहुल को लाने की कोशिश कर रही है। हालांकि सवाल यह है कि क्या दिल्ली कैपिटल्स KL राहुल को रिलीज करेगी। इस सवाल का जवाब अभी “नहीं” ही माना जा रहा है लेकिन KKR की रणनीति जरूर जोर पकड़ रही है।