Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में हैरान कर देने वाला हादसा, छत पर चढ़ गई बस! लोग बोले- ऐसा कभी नहीं देखा

Karnataka Bus Accident: कर्नाटक के चिक्कमंगलूरु में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बस गड्ढे में गिरने के बाद एक घर की छत पर चढ़ गई बस में कुल 40 यात्री सवार थे और इस हादसे में ड्राइवर और एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं जबकि बाकी को हल्की चोटें लगी हैं.
बारिश बनी हादसे की वजह
यह हादसा बुधवार को कोप्पा तालुक के जलदुर्गा में हुआ जहां चिक्कमंगलूरु से श्रींगेरी जा रही केएसआरटीसी बस जयरपुरा के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई और एक ढलान पर बने घर की छत पर जा चढ़ी उस वक्त इलाके में हल्की बारिश हो रही थी जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं.
घर को भी पहुंचा नुकसान
हादसे में जिस घर की छत पर बस चढ़ गई वह घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है उस घर में रहने वाली महिला शांथा भी घायल हो गई है हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और राहत कार्य शुरू किया.
तेज रफ्तार और खराब बस बनी मुसीबत
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी और बस की हालत भी काफी खराब थी लोगों ने आरोप लगाया कि बस की सही से मेंटेनेंस नहीं हुई थी जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ कई चश्मदीदों ने भी यही बात दोहराई है.
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की खबर मिलते ही जयरपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया गया घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है स्थानीय विधायक टीडी राजेगौड़ा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.