जो रूट एक रन बनाते ही ठोकेंगे शतक, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है अगला निशाना

लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही जो रूट एक रन और बना लेंगे, वह अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा कर लेंगे। इस शतक के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में आगे निकल जाएंगे। पहले दिन ही रूट ने दो और बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन और भारत के खिलाफ टेस्ट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। अब उनका अगला निशाना है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड।
सचिन के रिकॉर्ड पर है रूट की नजर
जो रूट ने अब तक 156 टेस्ट मैचों की 284 पारियों में 51.01 की औसत से कुल 13214 रन बना लिए हैं। वह इस समय टेस्ट क्रिकेट के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ऊपर सिर्फ राहुल द्रविड़, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं। अगर रूट इस टेस्ट की दूसरी पारी में 76 रन और बना लेते हैं तो वह राहुल द्रविड़ और कैलिस दोनों को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। मौजूदा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उनके पास रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का भी बेहतरीन मौका होगा।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 15921 रन
रिकी पोंटिंग – 13378 रन
जैक कैलिस – 13289 रन
राहुल द्रविड़ – 13288 रन
जो रूट – 13214 रन
एलेस्टर कुक – 12472 रन
क्या रूट तोड़ पाएंगे सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
34 साल के जो रूट जिस लय में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह आने वाले 2-3 वर्षों में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें लगभग 2708 रन और बनाने होंगे। यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि उम्र और फिटनेस भी एक बड़ा फैक्टर होगा। लेकिन रूट का स्टाइल, क्लास और निरंतरता देखकर ऐसा लग रहा है कि वह मास्टर ब्लास्टर के करीब तो ज़रूर पहुंच सकते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या रूट सचिन के 15921 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या फिर वहीं कहीं रुक जाएंगे।