IPL 2025: दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा की भिड़ंत ने ली बड़ी करवट! मैदान पर विवाद ने भड़का तूफ़ान

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिवगेश सिंह राठी अपनी शरारतों को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं आईपीएल 2025 में उनकी सेलिब्रेशन की वजह से कई बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन वे सुधरने का नाम नहीं ले रहे 19 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में उन्होंने ऐसा कुछ किया कि मैदान पर विवाद हो गया
विवादित सेलिब्रेशन और बहस
दिवगेश ने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद बहुत आक्रामक तरीके से जश्न मनाया जिसे अभिषेक को बिल्कुल पसंद नहीं आया दोनों खिलाड़ियों के बीच गरमागरम बहस हो गई मामला बढ़ता देख अंपायरों को बीच में आना पड़ा
https://twitter.com/i/status/1924527995093684608
एक मैच का बैन और भारी जुर्माना
इससे पहले भी दिवगेश कई बार जुर्माने झेल चुके हैं आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के कारण इस बार उन पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है साथ ही उन्हें एक मैच का प्रतिबंध भी मिला है यह बैन 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए है
https://twitter.com/i/status/1924510292689465731
डिमेरिट पॉइंट्स की गिनती
इस सीजन दिवगेश ने तीन बार लेवल वन उल्लंघन किया है जिसके चलते कुल पांच डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं अप्रैल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स मिल चुके हैं नियम के अनुसार चार डिमेरिट पॉइंट्स मिलने पर एक मैच का बैन होता है
अभिषेक शर्मा को भी जुर्माना
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भी आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट मिला है यह उनका इस सीजन पहला उल्लंघन था मैच रेफरी के फैसले को अंतिम माना जाता है
