IPL 2025: Rashid Khan ने खेला तूफानी शॉट लेकिन Jaiswal की उड़ती पकड़ ने बना दिया शिकार

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए जो इस सीजन का अब तक का बड़ा स्कोर रहा है
राशिद खान की छोटी लेकिन तेज पारी रही खास
गुजरात की पारी के अंत में राशिद खान ने सिर्फ 4 गेंदों में 12 रनों की तेज पारी खेली उन्होंने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन जब वह एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे तो यशस्वी जायसवाल ने उनका काम तमाम कर दिया
जायसवाल का हवा में डाइव लगाकर लिया गया कैच बना चर्चा का विषय
राशिद खान ने एक शॉट खेला जो ऑफ स्टंप के बाहर था उन्होंने उसे बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में भेजना चाहा लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच लिया जिसे देखकर राशिद भी हैरान रह गए
https://twitter.com/IPL/status/1909998647103688942
गेंदबाजी में राशिद ने दिखाया अनुभव और लिया दो विकेट
राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी में थोड़ी वापसी की और इस मैच में चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए इस सीजन में वह अपनी पुरानी चमक नहीं दिखा पा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह मैदान पर पूरा प्रयास कर रहे हैं
गुजरात की जीत में राशिद और साई सुदर्शन दोनों का योगदान अहम
इस मैच में गुजरात की जीत का श्रेय जहां साई सुदर्शन की 82 रनों की पारी को जाता है वहीं राशिद खान ने भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम के लिए योगदान दिया टीम का संतुलन इस जीत के साथ और मजबूत नजर आ रहा है
