IPL 2025: 19 गेंदों में फिफ्टी फिर 39 में सेंचुरी Priyansh Arya ने IPL में रच दिया इतिहास

IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज Priyansh Arya ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक और अगली 20 गेंदों में शतक पूरा किया। इस धमाकेदार शतक के साथ उन्होंने IPL में अपनी पहली सेंचुरी बनाई।
सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे आर्य
Priyansh Arya ने 39 गेंदों में शतक बनाकर IPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज भारतीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। इस सूची में पहले नंबर पर यूसुफ पठान हैं जिन्होंने 2010 में मुंबई के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था।
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
There’s nothing Priyansh Arya can’t do 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
पहली बार में ही रच दिया इतिहास
प्रियांश IPL में शतक लगाने वाले 12वें अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 219 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
दिल्ली प्रीमियर लीग से हुई थी शुरुआत
Priyansh Arya पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 608 रन बनाए और दो शानदार शतक जड़े। वे पूरे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
𝗧𝗔𝗞𝗘.𝗔.𝗕𝗢𝗪 🙇♂️
Priyansh Arya with a fantastic hundred 💯
His maiden in the #TATAIPL 👏
Updates ▶ https://t.co/HzhV1Vtl1S #PBKSvCSK | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/W1ktxVejw6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
गौतम गंभीर के कोच से मिलती है ट्रेनिंग
Priyansh Arya दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके खेल की नींव गौतम गंभीर के पूर्व कोच संजय भारद्वाज ने रखी है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 3.80 करोड़ में खरीदा था। उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई थी लेकिन पंजाब ने बाजी मार ली।