टेक्नॉलॉजी

स्टारलिंक को मात देने आ रही है भारतीय कंपनी, Ananth Technology लाएगी 100Gbps की सुपर स्पीड

Ananth Technology: अब तक भारत के सैटेलाइट ब्रॉडबैंड बाजार पर विदेशी कंपनियों का दबदबा था लेकिन अब हालात बदलने वाले हैं। हैदराबाद स्थित अनंत टेक्नोलॉजी ने भारत की पहली निजी कंपनी बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है जो देशी सैटेलाइट से ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करेगी। हाल ही में कंपनी को IN-SPACe से इस सेवा की अनुमति मिल गई है। वहीं, एलन मस्क की स्टारलिंक जैसी कंपनियां अभी भी इस मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

100 Gbps स्पीड और 4 टन का GEO सैटेलाइट

अनंत टेक्नोलॉजी ने घोषणा की है कि वह एक 4 टन वजनी जियोस्टेशनरी सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित करेगी। इसकी मदद से 100 Gbps तक की ब्रॉडबैंड स्पीड मिल सकेगी। इस परियोजना के लिए कंपनी ने शुरुआती तौर पर ₹3,000 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है। भविष्य में यह कंपनी और अधिक फंडिंग जुटाकर अपने सैटेलाइट नेटवर्क को और भी मजबूत बनाएगी।

स्टारलिंक को मात देने आ रही है भारतीय कंपनी, Ananth Technology लाएगी 100Gbps की सुपर स्पीड

LEO नहीं GEO से करेगा भारत को कवर

जहां अमेज़न, स्टारलिंक और वनवेब जैसी कंपनियां लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में 400 से 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर सैटेलाइट लगाती हैं, वहीं अनंत टेक्नोलॉजी का GEO सैटेलाइट 35,000 किलोमीटर की ऊंचाई पर होगा। इसकी खास बात यह होगी कि यह पूरे भारतवर्ष को एक कंबल की तरह कवर करेगा। इससे देश के सुदूर इलाकों में भी बिना रुकावट के ब्रॉडबैंड सुविधा मिल पाएगी।

विदेशी तकनीक को चुनौती देने को तैयार है भारत

भारत में पहले से ही कई कंपनियां सैटेलाइट ब्रॉडबैंड बाजार में कदम रख रही हैं जैसे कि जियो, एयरटेल वनवेब, वोडाफोन आइडिया और अब अनंत टेक्नोलॉजी भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। खास बात ये है कि अनंत टेक्नोलॉजी पूरी तरह से भारतीय तकनीक और संसाधनों के साथ काम करेगी जिससे देश की डिजिटल संप्रभुता को और मजबूती मिलेगी।

सिर्फ व्यवसाय नहीं, आत्मनिर्भरता की ओर कदम

अनंत टेक्नोलॉजी की यह पहल सिर्फ एक व्यावसायिक कदम नहीं बल्कि भारत को सैटेलाइट तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। जहां अब तक विदेशी कंपनियों पर निर्भरता बनी हुई थी, अब वहीं एक भारतीय कंपनी देश के कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंचाने का सपना पूरा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button