India tour of England: अंडर-19 में भी भारत का जोश हाई, आयुष माटरे की सेना तैयार है इंग्लैंड फतह को!

टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने जा रही है जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी। पहला टेस्ट हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड, लीड्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस दौरे में सिर्फ सीनियर टीम ही नहीं बल्कि अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड गई है जिसकी कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है। खास बात यह है कि इस टीम में 14 साल का वैभव सूर्यवंशी भी शामिल है जिसने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा था।
दो खिलाड़ियों को लगी चोट, नए चेहरों को मौका
अभी दौरा शुरू भी नहीं हुआ था कि अंडर-19 टीम को दो बड़े झटके लग गए। आदित्य राणा और खिलन पटेल चोटिल होने के कारण पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। BCCI की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने उनकी जगह दीपेश और नमन पुष्पक को टीम में शामिल किया है। ये दोनों पहले से ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे। BCCI के मुताबिक आदित्य की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है जबकि खिलन पटेल को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कैंप के दौरान दाहिने पैर में चोट लग गई।
https://twitter.com/BCCI/status/1934566272882348379
आयुष म्हात्रे पर रहेंगी सबकी निगाहें
आयुष म्हात्रे को IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में तब शामिल किया गया था जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। उन्हें नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था लेकिन बाद में टीम का हिस्सा बन गए। MS धोनी ने टीम की कमान संभाली लेकिन टीम IPL से जल्दी बाहर हो गई। आयुष ने 7 पारियों में 240 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें अंडर-19 टीम की कप्तानी का मौका मिला। इंग्लैंड दौरे पर टीम 24 जून से 23 जुलाई तक 50 ओवर का एक वॉर्मअप मैच, 5 युथ वनडे और 2 मल्टी डे मैच खेलेगी।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने आकर्षण का केंद्र
इस दौरे का सबसे खास नाम 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का है। इन्होंने IPL 2025 में राजस्थान टीम की ओर से खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोका था जो कि IPL में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक है। उन्होंने कुल 7 पारियों में 252 रन बनाए थे। अब सभी की निगाहें इस युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन पर रहेंगी। वैभव की मौजूदगी अंडर-19 टीम को और ज्यादा रोमांचक बना रही है।
भारत अंडर-19 टीम (बदलाव के बाद)
आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभियज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा, मौल्याराज सिंह चावड़ा, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, हेनील पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र।
