देश

India Global Diplomacy: अब विदेशों में बजेगा भारत का डंका और पाकिस्तान की होगी किरकिरी

India Global Diplomacy: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी वैश्विक कूटनीति की शुरुआत कर दी है। आज से सात में से दो प्रतिनिधिमंडल अपने तयशुदा देशों की यात्रा पर निकल रहे हैं। इनका उद्देश्य पाकिस्तान की आतंकवाद से जुड़ी नीतियों को दुनिया के सामने लाना और भारत की आतंक विरोधी नीति को प्रस्तुत करना है।

पहले प्रतिनिधिमंडल की जिम्मेदारी संजय झा के पास

पहला प्रतिनिधिमंडल जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ। यह दल जापान इंडोनेशिया मलेशिया दक्षिण कोरिया और सिंगापुर का दौरा करेगा। इस दल में बीजेपी सांसद प्रदन बरुआ टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी बीजेपी सांसद बृजलाल बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी जेडीयू सांसद संजय कुमार झा सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास और बीजेपी सांसद डॉ हेमांग जोशी शामिल हैं।

पाकिस्तान की पोल खोलने का संकल्प

संजय झा ने रवाना होने से पहले कहा कि पाकिस्तान के लिए आतंकवाद उसकी सरकारी नीति बन चुकी है। भारत पिछले 40 वर्षों से इसे झेल रहा है लेकिन अब भारत इसे चुपचाप सहन नहीं करेगा। भारत पाकिस्तान की झूठी परमाणु धमकियों को भी दुनिया के सामने लाएगा और सिंधु जल संधि की पृष्ठभूमि में मित्रता की पोल खोलेगा।

दूसरे प्रतिनिधिमंडल की कमान श्रीकांत शिंदे के हाथों में

दूसरा प्रतिनिधिमंडल शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में आज रवाना होगा। यह दल यूएई डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो सिएरा लियोन और लाइबेरिया का दौरा करेगा। इसमें बीजेपी सांसद बंसुरी स्वराज अतुल गर्ग मनन कुमार मिश्रा पूर्व सांसद एस एस आहलूवालिया आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर बीजेडी सांसद सस्मित पात्र और पूर्व राजनयिक सुजन चिनॉय शामिल हैं।

ओसामा की सच्चाई से लेकर पानी तक की लड़ाई

संजय झा ने कहा कि दुनिया में हुए ज्यादातर आतंकवादी हमलों की जड़ पाकिस्तान से जुड़ी है। ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही मिला। अब भारत की जिम्मेदारी है कि वह इन सच्चाइयों को दुनिया के सामने लाए और साबित करे कि पाकिस्तान आतंकवाद का पोषक है न कि कोई पीड़ित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button