IND vs ENG: जो रूट का विकेट बना विवाद का कारण, MCC नियमों ने बचाई गेंदबाज़ की इज्जत

IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है। अपनी दूसरी पारी में भारत ने 427 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी लेकिन मात्र 72 रन पर अपने तीन अहम विकेट गंवा बैठी।
इंग्लैंड की शुरुआत रही बेहद खराब
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों ओपनर्स जल्दी पवेलियन लौट गए। तीसरा झटका तब लगा जब टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ जो रूट को भी पवेलियन भेज दिया गया। भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड संकट में था।
https://twitter.com/i/status/1941547904369676321
जो रूट का विकेट और नई बहस
जो रूट का विकेट गिरते ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई। दरअसल, जिस गेंद पर रूट आउट हुए, उस पर बैकफुट नो-बॉल को लेकर सवाल उठने लगे। गेंदबाज़ आकाश दीप का पैर रिटर्न क्रीज़ के ऊपर हवा में नजर आया। लोगों ने इसे नो-बॉल बताया लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह गेंद वैध थी। MCC के नियम 21.5.1 के अनुसार अगर गेंदबाज़ का पैर पिच को नहीं छू रहा हो लेकिन हवा में रिटर्न क्रीज़ के ऊपर हो, तो वह गेंद नो-बॉल नहीं मानी जाती।
जो रूट को चौंका गई आकाश दीप की गेंद
आकाश दीप की जिस गेंद पर रूट क्लीन बोल्ड हुए, वो तकनीकी रूप से बेहद कमाल की थी। गेंद ऑफ स्टंप की ओर आकर थोड़ी सी बाहर निकली और रूट को धोखा दे गई। जो रूट इस गेंद को समझ ही नहीं पाए और गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी। रूट का विकेट इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका था क्योंकि पिछली टेस्ट में उन्होंने एक छोर को संभाले रखा था।
आकाश दीप का जलवा – अब तक 6 विकेट
इस मैच में आकाश दीप ने अब तक कुल 6 विकेट चटकाए हैं और उनका प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा है। अब सभी की निगाहें मैच के पांचवें दिन पर हैं, जहां आकाश दीप और भारतीय गेंदबाज़ इंग्लैंड को पूरी तरह ढेर करने के इरादे से उतरेंगे। भारत को जीत के लिए सिर्फ सात विकेट और चाहिए।
