IND A vs ENG Lions: गुस्से में पवेलियन लौटे यशस्वी क्या अंपायर ने कर दी बड़ी गलती! मैदान में छिड़ गया सवालों का तूफान

IND A vs ENG Lions: भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड के दौरे पर निकल रही है जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरे की तैयारी के लिए टीम के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वहां चल रही अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। इस सीरीज में दो टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं जिसमें भारत ए और इंग्लैंड लायंस आमने सामने हैं।
यशस्वी जायसवाल का जल्दी आउट होना बना चर्चा का विषय
सीरीज के दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की शुरुआत 6 जून से नॉर्थहैम्प्टन में हुई जिसमें भारत ए ने पहले बल्लेबाजी की। ओपनिंग के लिए मैदान में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल उतरे लेकिन जायसवाल केवल 17 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए लेकिन जिस गेंद पर वह आउट हुए उसे लेकर वह काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कुछ देर तक अंपायर की ओर देखा और गुस्से में पवेलियन लौट गए।
Jaiswal lbw 17 to Woakes … not sure he necessarily agreed with the decision pic.twitter.com/b3w7dHP5uA
— Ali Martin (@Cricket_Ali) June 6, 2025
अंपायर के फैसले पर जायसवाल का गुस्सा साफ नजर आया
जब जायसवाल को अंपायर ने आउट दिया तो वह वहीं खड़े रह गए और काफी देर तक अंपायर को घूरते रहे। उनका गुस्सा उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था जिससे यह बात जाहिर हो रही थी कि वह इस फैसले से बिल्कुल भी सहमत नहीं थे। मैदान पर उनके इस रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींचा और अब इस पर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं कि क्या फैसला वाकई गलत था या जायसवाल का गुस्सा ज्यादा था।
टेस्ट सीरीज में जायसवाल की भूमिका होगी बेहद अहम
यशस्वी जायसवाल जब से टेस्ट क्रिकेट में आए हैं तब से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कमाल की बल्लेबाजी की थी और टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली थी। अब पहली बार वे इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं जहां तेज गेंदबाजों की स्विंग और मौसम की चुनौती किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल हो सकती है। ऐसे में टीम इंडिया को जायसवाल से बड़ी उम्मीदें होंगी।
स्विंग गेंदबाजी के सामने जायसवाल की परीक्षा
इंग्लैंड की पिचें स्विंग गेंदबाजों के लिए जानी जाती हैं और यहीं जायसवाल की असली परीक्षा होगी। यदि वह इस चुनौती को पार करते हैं तो वह भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक एक मजबूत ओपनर बन सकते हैं। इस दौरे पर उनका प्रदर्शन ना सिर्फ सीरीज की दिशा तय करेगा बल्कि उनके करियर की दिशा भी तय कर सकता है। इसलिए हर कोई उनकी बल्लेबाजी पर नजर रखेगा।