टेक्नॉलॉजी

AC का सही इस्तेमाल कैसे बचा सकता है आपकी बिजली का बिल? जानिए आसान उपाय

आज के समय में एयर कंडीशनर यानी AC घर की जरूरत बन चुका है। गर्मी से राहत पाने के लिए 7 से 8 महीने तक AC का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि अगर AC के अंदर दिए गए अलग-अलग मोड्स का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो बिजली के बिल में आधे तक की बचत की जा सकती है।

 वोल्टास AC में मिलते हैं 6 खास मोड्स

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ACs में वोल्टास का नाम आता है। वोल्टास AC में कुल 6 मोड्स दिए गए हैं जो हैं— कूल मोड, फैन मोड, ड्राई मोड, टर्बो मोड, ईको मोड और स्लीप मोड। इन मोड्स को मौसम और जरूरत के अनुसार चलाने पर बेहतर कूलिंग के साथ-साथ बिजली की खपत भी कम होती है। लेकिन ज़्यादातर लोग इनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते।

AC का सही इस्तेमाल कैसे बचा सकता है आपकी बिजली का बिल? जानिए आसान उपाय

जानिए किस मोड का कब करें इस्तेमाल

कूल मोड का इस्तेमाल तेज गर्मी में करें क्योंकि यह AC को पूरी क्षमता से चलाकर कमरे को ठंडा करता है। फैन मोड उन समयों में उपयोगी होता है जब कमरे में पहले से ठंडक हो और आपको सिर्फ हवा की जरूरत हो। ड्राई मोड खासकर बरसात के मौसम में उपयोगी होता है जब नमी ज्यादा हो जाती है। यह कमरे की नमी को सोख लेता है और वातावरण को हल्का बना देता है।

 टर्बो और ईको मोड से मिलती है स्मार्ट कूलिंग

टर्बो मोड का इस्तेमाल तब करें जब आपको बहुत जल्दी कमरे को ठंडा करना हो। यह AC की कूलिंग को फुल स्पीड पर चलाता है। वहीं ईको मोड बिजली बचाने के लिए सबसे कारगर है। इसमें तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहता है और कंप्रेसर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता जिससे बिजली की खपत कम होती है। यह मोड दिनभर के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है।

रात के लिए सबसे फायदेमंद है स्लीप मोड

रात को AC पूरी रात चलाने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में स्लीप मोड का इस्तेमाल करें। यह मोड कमरे को ठंडा करने के बाद अपने आप बंद हो जाता है या तापमान धीरे-धीरे बढ़ा देता है जिससे न तो ठंड ज्यादा लगती है और न ही बिजली की बर्बादी होती है। स्लीप मोड आपके सोते समय कंफर्ट और सेविंग दोनों देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button