शुभमन गिल के मैसेज पर अचानक बर्मिंघम पहुंचे हरप्रीत बरार, टीम इंडिया के कैंप में मचा हलचल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है। इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में नजर आया जिसे देख हर कोई चौंक गया। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के स्टार स्पिनर हरप्रीत बरार हैं। उनकी टीम इंडिया के अभ्यास में मौजूदगी ने चर्चा बटोरी और जब इसका राज खुला तो सब हैरान रह गए।
शुभमन गिल ने भेजा था न्योता
हरप्रीत बरार ने खुद इस बात का खुलासा बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का घर स्विंडन में है जो बर्मिंघम से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर है। वे शुभमन गिल से बात कर रहे थे तभी शुभमन ने उन्हें मैसेज भेजा और प्रैक्टिस के लिए आमंत्रित किया। बरार ने कहा कि जब मैं यहां पहुंचा तो ऐसा लगा जैसे अपने परिवार में लौट आया हूं। उनके चेहरे की खुशी इस बात की गवाह थी कि टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करना उनके लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था।
A feeling of home 🏠 away from home in Birmingham #TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh
WATCH 🎥🔽
— BCCI (@BCCI) June 29, 2025
अरशदीप सिंह की तारीफ भी की
हरप्रीत बरार ने इस दौरान पंजाब किंग्स के अपने साथी खिलाड़ी अरशदीप सिंह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अरशदीप बहुत मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं और भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ी पंजाब से हैं और IPL में एक-दूसरे के खेल को करीब से देखते हैं। बरार ने बताया कि टीम इंडिया का माहौल बेहद प्रेरणादायक होता है और यहां रहकर हर खिलाड़ी खुद को बेहतर बनाता है।
पहले टेस्ट में गेंदबाजी रही कमजोर कड़ी
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। टीम इंडिया को इस मैच में इंग्लैंड से 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने 371 रनों का विशाल लक्ष्य बिना ज्यादा संघर्ष के हासिल कर लिया। भले ही जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए लेकिन दूसरी पारी में वह भी असरदार साबित नहीं हो सके। मोहम्मद सिराज और अन्य गेंदबाजों की धार भी नजर नहीं आई। इस हार के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों की जमकर आलोचना हुई।
बर्मिंघम टेस्ट में वापसी की उम्मीद
अब बारी है बर्मिंघम टेस्ट की जहां टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। इस बार गेंदबाजों पर खास नजरें होंगी क्योंकि इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी को रोकना बड़ी चुनौती होगी। उम्मीद है कि बुमराह के साथ अन्य गेंदबाज भी फॉर्म में लौटेंगे और एक संतुलित प्रदर्शन करेंगे। हरप्रीत बरार की मौजूदगी और अभ्यास सत्र से जुड़ाव टीम के लिए मानसिक तौर पर भी सकारात्मक माहौल ला सकता है। सभी की निगाहें इस टेस्ट पर टिकी हैं कि भारत सीरीज में बराबरी करता है या नहीं।