Government websites: अब हिंदी में खुलेंगी सरकारी वेबसाइटें! इंटरनेट पर होगी नई क्रांति

Government websites: सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है जिससे अब सरकारी वेबसाइटें हिंदी में भी खोली जा सकेंगी। अब यूज़र अंग्रेज़ी टाइप किए बिना हिंदी में वेब एड्रेस डालकर भी वेबसाइट खोल पाएंगे। इससे इंटरनेट अब ज्यादा लोगों के लिए उपयोगी बन सकेगा।
इंटरनेशनल डोमेन नेम में बड़ा बदलाव
सरकार ने Universal Acceptance Initiative के तहत इंटरनेशनल डोमेन नेम सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। अब मंत्रालयों की वेबसाइटें जैसे गृह मंत्रालय की साइट हिंदी में भी ओपन हो रही हैं। यूज़र mha.gov.in के साथ home ministry.government.in टाइप करके भी वही वेबसाइट खोल सकते हैं।
अब .भारत होगा नया डोमेन नाम
पहले डोमेन नाम में केवल .in का इस्तेमाल होता था लेकिन अब हिंदी और अन्य भाषाओं के लिए .भारत का प्रयोग किया जाएगा। आने वाले समय में यह सुविधा तमिल तेलुगु जैसी भाषाओं में भी दी जाएगी। इससे भारतीय भाषाओं में इंटरनेट चलाना आसान होगा।
तकनीकी समस्याएं अब हो चुकी हैं दूर
1980 से ही रिसर्चर्स अन्य भाषाओं को सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे थे। अब तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि ब्राउज़र भाषा के कोड को पहचानकर उसे यूज़र की भाषा में दिखा सकते हैं। इसके बावजूद अभी भी कई वेबसाइटें केवल अंग्रेज़ी में ही उपलब्ध हैं।
भाषानेट से बढ़ेगा हिंदी का उपयोग
अब गृह मंत्रालय इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय और अन्य एजेंसियों की वेबसाइटें हिंदी डोमेन पर भी उपलब्ध हैं। सरकार ने भाषानेट प्रोग्राम शुरू किया है जिससे और भी सरकारी एजेंसियां हिंदी और अन्य भाषाओं में वेबसाइटें बना सकेंगी। यह कदम डिजिटल भारत को स्थानीय स्तर पर मजबूत बनाएगा।