Flipkart Sale: क्या आपको गर्मी से राहत चाहिए? Flipkart पर 2 टन ACs पर मिल रही है भारी छूट

Flipkart Sale: गर्मी के मौसम में पंखे और कूलर तो काम चला लेते हैं लेकिन मई-जून की तेज गर्मी में AC ही राहत दे पाता है। अगर आप इस गर्मी में नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस समय Flipkart पर 2 टन कैपेसिटी वाले स्प्लिट ACs भारी छूट पर मिल रहे हैं।
2 टन AC पर मिल रही भारी छूट
आमतौर पर लोग 1.5 टन के AC खरीदते हैं क्योंकि ये सस्ते होते हैं लेकिन अब आप थोड़ी सी और कीमत बढ़ाकर 2 टन के AC खरीद सकते हैं जो ज्यादा ठंडक देते हैं। Flipkart पर 2 टन स्प्लिट ACs पर 47% तक की छूट दी जा रही है। यह एक बेहतरीन मौका है सस्ते में अच्छे AC खरीदने का।
LG AI Convertible 2 टन स्प्लिट AC
Flipkart पर LG AI Convertible 6-in-1 Split 2 Ton AC की कीमत 95,990 रुपये है लेकिन इस पर 42% की छूट मिल रही है। इस डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 55,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी है जिसमें आप 5600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
CARRIER 2025 मॉडल 2 टन स्प्लिट AC
CARRIER 2025 मॉडल 6 in 1 Convertible 2 Ton 3 Star Split AC की कीमत 81,390 रुपये है लेकिन इस पर 39% की छूट दी जा रही है। इस छूट के साथ आप इसे सिर्फ 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा SBI बैंक कार्ड पर 1250 रुपये तक की बचत और एक्सचेंज ऑफर भी है।
Voltas और Godrej ACs पर भी शानदार डील्स
Voltas 2 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत 79,990 रुपये है और Flipkart पर 43% की छूट दी जा रही है जिससे आप इसे 45,000 रुपये में खरीद सकते हैं। Godrej 5-In-1-Convertible 2 Ton AC पर भी 29% की छूट मिल रही है और आप इसे 42,990 रुपये में ले सकते हैं।