मनोरंजन

कपल शो में एंट्री से बढ़ा रोमांच, ईशा-अभिषेक का नया ड्रामा देखने को होगा फैंस को इंतज़ार

बिग बॉस 17 में खूब ड्रामा करने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि ईशा मलवीया और अभिषेक कुमार के बीच की कड़वाहट खत्म हो चुकी है। हाल ही में दोनों एक म्यूजिक वीडियो में साथ नज़र आए और अब वे पूरी तरह तैयार हैं एक नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में हिस्सा लेने के लिए। इस शो में दोनों की एंट्री से दर्शकों में उत्सुकता काफी बढ़ गई है, क्योंकि बिग बॉस के दौरान उनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे। वहीं शो को और खास बना रहा है मुनव्वर फारूकी और सोनाली बेंद्रे का होस्टिंग अंदाज़, जिनके साथ दर्शक ईशा-अभिषेक को नए अंदाज़ में देख पाएंगे।

ईशा मलवीया का बयान : “लाइफ का अलग टेस्ट”

शो में एंट्री करने के बारे में ईशा ने कहा, “लाइफ का लोगों को एक-दूसरे के ऑर्बिट में वापस लाने का एक अजीब तरीका है। अभिषेक और मैंने ऐसे चैप्टर शेयर किए हैं जिन्हें लोगों ने स्क्रीन पर और उसके बाहर देखा है। लेकिन अब यह एक नया फेज है, एक नया टेस्ट है। हालांकि मैं यह नहीं बताऊंगी कि शो में हमारी एंट्री से दर्शकों को क्या देखने को मिलेगा, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि दर्शक हमारा एक ऐसा रूप देखेंगे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।” ईशा के इस बयान ने दर्शकों के बीच और ज्यादा उत्सुकता जगा दी है कि आखिरकार शो में यह जोड़ी किस नए ट्विस्ट के साथ सामने आएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Spy (@bollywoodspy)

अभिषेक कुमार का जवाब : “यादगार बनने वाला है सफर”

अभिषेक कुमार ने भी शो को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, “ईशा और मैंने उतार-चढ़ाव से भरी एक यात्रा दुनिया के सामने तय की है। इस शो में साथ काम करना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा। पति पत्नी और पंगा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और यह सफर वाकई यादगार बनने वाला है।” अभिषेक का यह बयान साफ संकेत देता है कि शो में केवल रिश्तों की जटिलता ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट और ड्रामा का तड़का भी भरपूर देखने को मिलेगा।

विवादित रिश्तों से लेकर टीवी पर वापसी तक

ईशा और अभिषेक की कहानी किसी फिल्मी ड्रामे से कम नहीं रही। दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री रियल लाइफ में भी छा गई। लेकिन बिग बॉस 17 में एंट्री से पहले दोनों अलग हो गए और ईशा ने समरथ जुरैल को डेट करना शुरू किया। बाद में समरथ ने भी बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया। ऐसे में बिग बॉस हाउस में ईशा, अभिषेक और समरथ की मौजूदगी ने कई विवाद और तनावपूर्ण माहौल पैदा किया। शो के दौरान ईशा और समरथ का ब्रेकअप भी हो गया। अब इन सबके बीच ईशा और अभिषेक का एक साथ सार्वजनिक रूप से आना उनके रिश्ते को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।

वहीं अगर शो ‘पति पत्नी और पंगा’ की बात करें तो यह कलर्स टीवी पर हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होता है। इसमें सात जोड़ियां नज़र आएंगी जिनमें हिना खान-रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, ममता और सुधेश लेहरी, गीता फोगाट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहद अहमद शामिल हैं। इस शो में अब ईशा और अभिषेक की मौजूदगी निश्चित ही दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button