व्यापार

JP Power में अडानी डील की चर्चा ने बढ़ाई हलचल, शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड

JP Power एक बार फिर शेयर बाजार की सुर्खियों में छाया हुआ है। आज इस कंपनी के शेयर ने करीब 5 फीसदी की छलांग लगाई है। इतना ही नहीं बल्कि BSE पर इसका शेयर 52 हफ्ते का नया हाई 24.86 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ये तेजी क्यों आई और इसके पीछे कौन है। यह तेजी यूं ही नहीं आई बल्कि इसके पीछे कई बड़े कारण हैं जिनमें सबसे बड़ा नाम अडानी ग्रुप का भी शामिल है।

क्या अडानी ग्रुप खरीदेगा JP Power?

खबरों के मुताबिक अडानी ग्रुप JP Power को खरीदने की तैयारी में है। दरअसल, इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत जयप्रकाश एसोसिएट्स से JP Power के शेयर खरीदने की सबसे बड़ी दावेदारी अडानी ग्रुप ने की है। हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बाजार ने इन रिपोर्ट्स को गंभीरता से लिया है। इस खबर के सामने आते ही निवेशकों का रुझान JP Power की ओर बढ़ गया और शेयर में अचानक जबरदस्त खरीदारी देखी गई।

JP Power में अडानी डील की चर्चा ने बढ़ाई हलचल, शेयर ने बनाया नया रिकॉर्ड

तगड़े वित्तीय नतीजों ने भी बढ़ाया भरोसा

JP Power ने वित्त वर्ष 2024-25 में 814 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी की ROE और ROCE लगभग 10% के आसपास पहुंच चुकी है। भले ही ये आंकड़े बहुत बड़े न लगें लेकिन पिछले कुछ सालों की तुलना में ये जबरदस्त सुधार है। इसके साथ ही कंपनी का शेयर अभी भी P/B रेश्यो 1.86 पर ट्रेड कर रहा है जो इसकी बिजनेस वैल्यू के लिहाज से ज्यादा महंगा नहीं है। ये सारे पॉजिटिव संकेत निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं और शेयर में उछाल ला रहे हैं।

क्या करता है JP Power कंपनी का बिजनेस

JP Power यानी जयप्रकाश पावर वेंचर्स जयपी ग्रुप की एक कंपनी है जो थर्मल और हाइड्रो पावर प्लांट्स का संचालन करती है। कंपनी उत्तराखंड में 400 मेगावाट का विष्णुप्रयाग हाइड्रोपावर प्लांट, और मध्यप्रदेश में बीना (500 मेगावाट) और निगरी (1,320 मेगावाट) के थर्मल यूनिट्स का संचालन करती है। इसके अलावा JP Power के पास कोल माइनिंग और सीमेंट ग्राइंडिंग की सुविधा भी है। कंपनी का बुनियादी ढांचा मजबूत है और अगर अडानी ग्रुप की डील पक्की हो जाती है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button