खेल

IPL 2026 ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर की कीमत क्यों गिरी, क्या खराब फॉर्म बना वजह?

IPL 2026 के मेगा ऑक्शन में जहां कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी और उन पर जमकर पैसा बरसा, वहीं कुछ ऐसे नाम भी रहे जिन्हें पिछले साल के मुकाबले भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस ऑक्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि IPL में खिलाड़ी की कीमत पूरी तरह उसके हालिया प्रदर्शन पर निर्भर करती है। एक सीजन की खराब फॉर्म भी करोड़ों की वैल्यू गिरा सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के साथ, जो कभी IPL के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल थे, लेकिन इस बार उन्हें काफी कम कीमत में खरीदा गया।

वेंकटेश अय्यर अब RCB का हिस्सा

पिछले IPL सीजन में वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। उस वक्त वे IPL इतिहास के सबसे महंगे रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक बन गए थे। हालांकि, मैदान पर उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। नतीजतन KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया और वेंकटेश इस बार फिर ऑक्शन में उतरे। उन्होंने इस बार अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा। ऑक्शन के दौरान कुछ टीमों ने उनमें दिलचस्पी दिखाई, लेकिन बोली ज्यादा ऊपर नहीं जा सकी। अंततः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अब वेंकटेश अय्यर पहली बार KKR के अलावा किसी और टीम की जर्सी में नजर आएंगे।

23.75 करोड़ से 7 करोड़ तक का सफर

वेंकटेश अय्यर की कीमत में उतार-चढ़ाव काफी चौंकाने वाला रहा है। IPL 2024 के ऑक्शन में KKR ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद 2025 सीजन से पहले टीम ने उन्हें रिटेन करते हुए उनकी कीमत सीधे 23.75 करोड़ रुपये तक पहुंचा दी, यानी करीब 197 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी। लेकिन 2026 के ऑक्शन में हालात पूरी तरह बदल गए। खराब फॉर्म और निरंतरता की कमी के चलते उनकी कीमत में करीब 71 प्रतिशत की गिरावट आई और वे सिर्फ 7 करोड़ रुपये में बिके। यह IPL का कड़वा सच है, जहां एक साल में खिलाड़ी करोड़पति से औसत कीमत वाले खिलाड़ी में बदल सकता है।

IPL में अब तक कैसा रहा है वेंकटेश का प्रदर्शन?

अगर वेंकटेश अय्यर के IPL करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 61 मैचों में 1468 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 29.96 और स्ट्राइक रेट 137.33 का रहा है। ये आंकड़े बुरे नहीं हैं, लेकिन एक 20+ करोड़ रुपये के खिलाड़ी से जितनी उम्मीदें होती हैं, उस स्तर का प्रदर्शन वह लगातार नहीं कर पाए। अब RCB के लिए खेलते हुए उनके पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। बेंगलुरु की टीम हमेशा से एक भरोसेमंद ऑलराउंडर की तलाश में रही है। IPL 2026 का सीजन मार्च के अंत में शुरू होने की उम्मीद है, और सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि क्या वेंकटेश अय्यर अपनी नई टीम के लिए नई शुरुआत कर पाते हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button