देश

बारिश के बाद डूब गई दिल्ली! दिल्ली की सड़कों पर बारिश बनी आफत, विपक्ष ने उठाए सवाल

बुधवार शाम दिल्ली में हुई भारी बारिश ने राजधानी की पोल खोल दी। शालीमार बाग और मुस्तफाबाद जैसे इलाकों में जलभराव से हालत इतनी खराब हो गई कि कारें पानी में डूबती नजर आईं। सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया और आम लोगों की आवाजाही ठप हो गई। बारिश ने एक बार फिर दिल्ली की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुस्तफाबाद में नाव चला रहे बच्चे, वीडियो वायरल

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आदिल अहमद खान ने सोशल मीडिया पर मुस्तफाबाद का एक वीडियो शेयर किया जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पानी में नाव चला रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “चारों ओर पानी ही पानी है। दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट यहां के विधायक हैं और इलाका जलमग्न है।” इस दृश्य ने प्रशासन की नाकामी की तस्वीर लोगों के सामने ला दी।

शालीमार बाग की हालत पर भी निशाना

शालीमार बाग, जो कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का विधानसभा क्षेत्र है, वह भी पानी में डूब गया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने शालीमार बाग का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री के अपने क्षेत्र की यह हालत है। लोग पानी में परेशान हैं और मुख्यमंत्री गायब हैं।” वीडियो में साफ दिख रहा है कि इलाके की मुख्य सड़कें जलमग्न हैं और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।

बीजेपी को बताया ‘चार इंजन वाली डूबी हुई सरकार’

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार ने दिल्ली को ‘स्विमिंग पूल’ बना दिया है। उन्होंने तंज में कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के लिए खास व्यवस्था की है जिसमें पूरा इलाका डूब चुका है। विपक्ष ने इस जलभराव को सरकारी विफलता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये का प्रतीक बताया।

बारिश ने खोली वादों की पोल

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के कई इलाकों की वीडियो साझा कर यह दिखाया कि कैसे एक घंटे की बारिश ने राजधानी को पंगु बना दिया। उन्होंने पटपड़गंज क्षेत्र का भी जिक्र किया, जहां लोग अपने विधायक को ढूंढते नजर आए। उन्होंने लिखा, “चारों इंजन कबाड़ हो चुके हैं।” विपक्ष के अनुसार यह नजारा सिर्फ जलभराव का नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और जमीनी हकीकत का आईना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button