क्लाउडबर्स्ट ने तोड़ा जम्मू-कश्मीर में रात का सन्नाटा! रामबन और रियासी में 10 लोगों की मौत, पांच अब भी लापता

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में देर रात क्लाउडबर्स्ट हुआ। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। गदग्राम इलाके में हुई इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
रेासी जिले में सात लोगों की जान गई
वहीं दूसरी ओर रेासी जिले के महोर इलाके में भी क्लाउडबर्स्ट ने कहर बरपाया। बद्दर गांव में देर रात हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय विधायक मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि परिवार रात को सो रहा था, तभी मलबा उनके घर पर आ गिरा और पूरा परिवार उसमें दब गया। ग्रामीणों ने राहत कार्य में मदद की और शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मृतक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे।
अधिकारियों ने संभाली कमान
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। रामबन के डिप्टी कमिश्नर इलियास खान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी रात दो बजे मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया है। प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश हो रही है।
कई जिलों में बरप रहा कहर
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग जिलों में लगातार क्लाउडबर्स्ट और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। किश्तवाड़, कठुआ और डोडा जिलों में भी हाल ही में क्लाउडबर्स्ट की घटनाएं हुई हैं। वहीं, कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
लोगों में दहशत का माहौल
लगातार हो रही बारिश और क्लाउडबर्स्ट की घटनाओं से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित जगहों पर शरण लेने की अपील की है। हालांकि राहत दल लगातार स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तबाही से लोगों का डर और बढ़ गया है।