CID New Twist: एसीपी प्रद्युमन की वापसी या नई जंग का आगाज! गोली चली लेकिन किसे लगी इसका रहस्य अभी बाकी है

CID New Twist: टीवी के मशहूर क्राइम शो सीआईडी का सीजन 2 इन दिनों धमाल मचा रहा है। कम समय में इस शो ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है और सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रेंड कर रहा है। हाल ही में आए नए एपिसोड में फैंस की मांग पूरी हो गई। कुछ समय पहले एसीपी प्रद्युमन को शो से बाहर कर दिया गया था जिसे देखकर फैंस नाराज हो गए थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर एसीपी प्रद्युमन की वापसी की जोरदार मांग की थी और अब आखिरकार वह वापस आ गए हैं।
एसीपी प्रद्युमन की वापसी के साथ नया ट्विस्ट
जहां एक ओर दया और अभिजीत मिलकर एक केस सुलझा रहे थे वहीं दूसरी ओर एपिसोड में फ्लैशबैक कहानी भी दिखाई गई। कहानी तीन महीने पहले की दिखाई गई जब किसी ने एसीपी प्रद्युमन का पीछा किया था। तभी एक फोन पर मैसेज आता है जिसमें लिखा होता है तुम्हारा एकमात्र निशाना एसीपी प्रद्युमन है। इस रहस्यमयी माहौल ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
नए एसीपी के साथ भिड़े पुराने एसीपी
एसीपी प्रद्युमन की वापसी के साथ ही नया केस भी सामने आया लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह रही कि फ्लैशबैक में उनका पीछा करने वाला और कोई नहीं बल्कि नया एसीपी अयुष्मान उर्फ पार्थ समथान निकला। दोनों के आमने सामने आने के सीन को देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। पार्थ समथान की एक्टिंग को भी काफी सराहना मिल रही है।
He just nailed in this scene and the aura he hold , that fierce look ufff too hot to resist !! ❤️🔥🫠#ParthSamthaan #Cid2 pic.twitter.com/HfnGih0eKM
— #PARTHIAN (@GoyalIpshita) April 27, 2025
एपिसोड में छुपा ट्विस्ट और बढ़ा सस्पेंस
हालांकि पूरे एपिसोड में एसीपी प्रद्युमन कम नजर आए और नया एसीपी भी ज्यादा नहीं दिखा क्योंकि मेकर्स ने दोनों के आमने सामने आने के मोमेंट को ट्विस्ट के साथ पेश किया। एपिसोड के आखिर में जबरदस्त फेस ऑफ देखने को मिला जिसने कहानी में जबरदस्त रोमांच भर दिया। फैंस अब यह जानने के लिए बेताब हैं कि आगे क्या होगा।
गोली किसे लगी और कौन हुआ बाहर
एपिसोड के अंत में कहानी एक बार फिर तीन महीने पीछे चली जाती है। जहां एसीपी प्रद्युमन का पीछा करते हुए पार्थ समथान उनके सामने बंदूक लेकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन आखिरी पल में क्या हुआ यह साफ नहीं किया गया। किसे गोली लगी और कौन बाहर निकला इसका जवाब मेकर्स ने नहीं दिया। इसी सस्पेंस ने दर्शकों के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं।