टेक्नॉलॉजी

iPhone 17 से पहले आई iPhone 16 की बंपर सेल, 12 हजार तक की छूट से मचा धमाल

Apple जल्द ही सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट्स और रेंडर्स सामने आ चुकी हैं। ऐसे में Apple के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 पर शानदार ऑफर मिल रहा है। iPhone 16 को अब हजारों रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Vijay Sales की सेल में मिल रही बड़ी छूट

iPhone 16 को Apple ने भारत में ₹79,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन Vijay Sales की वेबसाइट पर ₹71,990 में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ₹4,000 तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस तरह कुल मिलाकर ग्राहक ₹12,000 तक की बचत कर सकते हैं।

iPhone 17 से पहले आई iPhone 16 की बंपर सेल, 12 हजार तक की छूट से मचा धमाल

इतने में मिल सकता है iPhone 16

बैंक ऑफर के बाद iPhone 16 की शुरुआती कीमत ₹67,990 हो जाती है। अगर ग्राहक EMI ऑप्शन चुनते हैं तो इसे केवल ₹3179 की मासिक किश्त पर भी खरीदा जा सकता है। यही नहीं पुराने फोन के एक्सचेंज पर भी अतिरिक्त छूट मिल सकती है। यानी iPhone 16 को पहले से कहीं सस्ता और किफायती दाम में घर लाया जा सकता है।

iPhone 16 के फीचर्स भी हैं दमदार

iPhone 16 में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले दी गई है जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। इसमें Apple का इन-हाउस A18 Bionic चिपसेट मिलता है जो इसे बेहद फास्ट और पावरफुल बनाता है। इसमें 6GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है।

Apple Intelligence और Action Button की खास सुविधा

iPhone 16 में नया एक्शन बटन दिया गया है जो कैमरा समेत कई शॉर्टकट्स के लिए इस्तेमाल होता है। यह स्मार्टफोन अब Apple की नई AI तकनीक “Apple Intelligence” से भी लैस है जो यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देता है। यह iPhone न केवल परफॉर्मेंस में बेहतर है बल्कि फीचर्स के मामले में भी आने वाले iPhone 17 से कम नहीं लगता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button